Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विदिशा

पानसेमल के BEO कार्यालय में अज्ञात कारणों से लगी आग से सरकारी रिकॉर्ड खाक, नुकसान का आकलन है बाकी

   बड़वानी (ब्यूरो) - जिले के पानसेमल नगर के एक सरकारी कार्यालय में देर शाम भीषण आग लग गई, जिसमें वहां रखा सारा शासकीय रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया। हालांकि कुछ देर बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। आग लगने से हुए वास्तविक नुकसान का आकलन भी फिलहाल नहीं हो पाया है तो वहीं आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है। पानसेमल नगर के दुर्गा मंदिर के समीप ही बने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के कार्यालय में सोमवार देर शाम भीषण आग लग गई। आग किन कारणों से लगी इसकी फिलहाल जांच की जा रही है। अग्निकांड की सूचना मिलते ही पानसेमल नगर परिषद के दमकलकर्मियों की टीम ने तुरंत फ़ायर फाइटर वाहनों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने के चलते बीईओ कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में रखी हुई कार्यालयीन सामग्री सहित पुस्तकें जलकर खाक हो गईं तो वहीं इससे हुए नुकसान का वास्तविक आकलन भी फिलहाल नहीं हो पाया है। 

मत्स्य विभाग सहायक संचालक 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,

   विदिशा (ब्यूरो) - लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां मत्स्य विभाग में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ आरोपी संतोष कुमार दुबे को 50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल अगस्त 2022 का एक आदेश था, जिसमें हितग्राही को लगभग एक लाख 80 हजार रुपये का भुगतान करना था। बजट आने के बाद राशि हितग्राही के खाते में जमा की गई थी, लेकिन उस राशि में 50,000 की राशि सहायक संचालक को देने का तय किया गया था। लोकायुक्त पुलिस की निरीक्षक नीलम पटवा ने बताया कि लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर फरियादी हरिराम रैकवार की शिकायत की पुष्टि के बाद सहायक संचालक संतोष कुमार दुबे को  विदिशा में 50,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित सहायक संचालक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त भोपाल की टीम के दर्जन भर सदस्य मौजूद रहे. लोकायुक्त निरीक्षक नीलम पटवा ने बताया कि 23 फरवरी को फरियादी हरिराम रैकवार कार्यालय आया था. उन्होंने बताया था कि वह मछली पालन करता है. प्रध...

एसडीएम विदिशा शोभित त्रिपाठी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

भोपाल (ब्युरो) -   भ्रष्टाचार के एक मामले में ईओडब्ल्यू ने विदिशा के एसडीएम शोभित त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. मामला विवाह सहायता योजना में करोड़ों के घोटाले का है.मुख्यमंत्री चौहान की नाराजगी के बाद ये एफआईआर दर्ज की गयी है. त्रिपाठी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिरोंज जनपद पंचायत रहते हुए अपात्र लोगों को ये पैसा बांट दिया. विदिशा एसडीएम शोभित त्रिपाठी ने सिरोंज जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहते हुए ये बड़ा घोटाला किया. कोरोना महामारी के दौरान विवाह सहायता योजना के तहत अपात्र और बोगस हितग्राहियों को करोड़ों रुपए बांट दिये गए. ईओडब्ल्यू ने अब त्रिपाठी के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में त्रिपाठी के अलावा अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. कलेक्टर विदिशा ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की थी. उसमें भी यह आरोप सही पाए गए थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले के संज्ञान में आने के बाद अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.  लॉकडाउन के दौरान घपला ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच में पाया कि ये घोटाल लॉकडाउन ...