Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कांटाफोड़

चुनाव से पहले बड़े विकास के वादे हो रहे जमीदोज, परिषद् गठन के 1 वर्ष बाद भी विकास को तरसता कांटाफोड़

 कांग्रेस बीजेपी के आपसी मतभेद बड़ा कारण कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर)  - चुनाव से पहले जनता के बीच में जाकर बड़े-बड़े वादे करने वाले नेता चुनाव जीतने के बाद किए हुए विकास वादों का कितना ध्यान रखते हैं इसका उदाहरण नगर कांटाफोड़ में देखने को मिलता है। नवीन नगर परिषद को शपथ लिए लगभग 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है इन 1 वर्षों में कांटाफोड़ में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। कांग्रेस व बीजेपी की आपसी फूट ने नगर विकास को जमीजोद कर दिया। लगभग 1 वर्ष पूर्व नगर की जनता ने कांग्रेस को नगर परिषद  बहुमत दिया था उसके बाद नगर परिषद में कांग्रेस का कब्जा हुआ जनता को नवीन नगर परिषद से नगर विकास की बहुत उम्मीदें थी लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद कोई विकास की किरण कांटाफोड़ में देखने को नहीं मिल रही है। बल्कि कांग्रेस बीजेपी के आपसी मतभेद ने नगर को और पीछे धकेल दिया है। नगर मूलभूत सुविधाओं के साथ ही कॉलेज बड़े उद्योग तहसील टप्पा को भी तरस रहा है। नगर का मुख्य मार्ग व्यापक समस्या कई महीनों पूर्व मुख्य मार्ग निर्माण के नाम पर पक्के निर्माण ढहाए गए थे। लेकिन लगभग 1 वर्ष बीतने को है उसके बाद भी मुख्य मार...

कांटाफोड़ में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

कांटाफोड़ (राजेन्द्र तंवर) - नगर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन निकाला गया। प्रत्येक वर्ष विजयादशमी पर स्वयंसेवको के द्वारा अनुशासन के साथ नगर के सभी मार्गो से यह पथ संचलन निकाला जाता है। नगर के मुखर्जी चौक पर ध्वज प्रणाम शस्त्र पूजन  महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व बौद्धिक के साथ पथ संचलन की शुरुआत की गई जोकि नगर के लगभग प्रत्येक मार्गों से होता हुआ गोचरिया बाबा देवस्थान पहुंचा जहां परंपरा अनुसार समापन किया गया। इस अवसर पर देवास विभाग के सामाजिक सद्भाव प्रमुख रजनीश त्रिवेदी ने बौद्धिक उद्बोधन देते हुए कहा कि देश पर जब भी कोई संकट आता है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक देश सेवा के लिए तैयार रहता है प्रत्येक वर्ष की तरह विजयादशमी के उपलक्ष्य में नगर कांतापुर में यह पथ संचलन निकाला जा रहा है साथ ही मंच पर तहसील संघचालक प्रमोद गट्टानी भी उपस्थित रहे। तेज बरसात के बावजूद छोटे-छोटे स्वयंसेवक भी अनुशासन के साथ कदम ताल मिलाकर चलते हुए नजर आए। पथ संचलन का जगह जगह नगर की सामाजिक संस्थाओं व प्रबुद्ध जनों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वाग...