Skip to main content

Posts

Showing posts with the label महाकाल लोक

महाकाल लोक पहुंची लोकायुक्त टीम, फोटो विडियो और नापतौल कर भोपाल रवाना

  उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - महाकाल महालोक में पिछले रविवार को तेज आंधी में सप्तऋषि की छह मूर्तियां धराशाई हो गई थी। इस मामले को स्वत: संज्ञान में लेते हुए लोकायुक्त ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार सुबह लोकायुक्त टीम महाकाल लोक पहुंची। यहां उन्होंने इंची टेप से प्रतिमाओं को नापा, साथ ही प्रतिमा के ऊपर के स्थान पर पहुंचकर नापतोल की। फोटो खींचे, वीडियो बनाए और दो से तीन घंटे मेहनत करने के बाद प्रत्येक प्रतिमा की जानकारी लिखकर अधिकारी भोपाल के लिए रवाना हो गए। लोकायुक्त के प्रमुख अभियंता एनएस जौहरी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम प्रकरण नंबर 0036/ई/2023-24 के मामले में जांच करने उज्जैन आई। यहां उन्होंने इंची टेप से इन प्रतिमाओं को नापने के बाद प्रतिमाओं के ऊपरी भाग तक पहुंचकर इसकी मजबूती को देखा, दो से तीन घंटे तक चली इस जांच में महाकाल लोक के प्रत्येक प्रतिमा की जानकारी लिखी गई और इन प्रतिमाओं के फोटो वीडियो भी बनाए गए। इस जांच के दौरान लोकायुक्त के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे, उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपना काम किया और जानकारी जुटाने के बाद भोपाल के लिए रवाना हो गए। याद रह...