Skip to main content

Posts

Showing posts with the label आर्थिक अपराध

ईडी की बड़ी कार्रवाई : भोपाल नव भारत प्रेस की संपत्ति हुई कुर्क,

 भोपाल (ब्यूरो) - ईडी यानि की प्रवर्तन निदेशालय ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ईडी ने मेसर्स नव भारत प्रेस भोपाल प्राइवेट लिमिटेड की 2.36 करोड़ की 10 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. ईडी ने पीएमएलए एक्ट के तहत भारत प्रेस प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति को कुर्क किया है. बता दें मेसर्स नव भारत प्रेस भोपाल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आईपीसी, 1860 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. जहां जांच में पता चला था कि साल 2004 में मेसर्स नव भारत प्रेस प्राइवेट लिमिटेड ने अपने निदेशक के जरिए सुमित माहेश्वर और अन्य बैंक ऑफ महाराष्ट्र से कई सुविधाओं का फायदा उठाया था. ईडी ने एसपीई, बीएस, एफसी और सीबीआई नई दिल्ली द्वारा दायर आरोप पत्र के आधार पर जांच शुरू की थी. बताया जा रहा है कि लोन मशीनरी की खरीद के लिए पास की गई थी. पैसों को एंबी समूह की कंपनियों के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है. इस ग्रुप की कंपनियों को संदीप माहेश्वर कंट्रोल करते थे. जांच में पाया गया कि माहेश्वरी परिवार ने कई कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत कारणों के चलते पैसों को इस्तेमाल किया था. बता दें ...

मंडला में जनपद के रिटायर्ड सीईओ के पास मिली अकूत संपत्ति

  जबलपुर (ब्यूरो) - आर्थिक अपराध ब्यूरो (EOW) ने मंडला में प्रभारी जनपद पंचायत से रिटायर्ड सीईओ नागेंद्र यादव के तिलहरी स्थित मकान, मंडला और भोपाल में एक साथ रेड मारा है। नागेंद्र यादव के खिलाफ ईओडब्ल्यू को प्रारंभिक आकलन में 85 लाख रुपए की अतिरिक्त आय मिली है। जबलपुर, मंडला और भोपाल में चार मकान मिले हैं। मंडला में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स भी मिला है। स्कॉर्पियो और दो स्कूटी मिले हैं। मंडला में काफी जमीन भी खरीदी है। ईओडब्ल्यू सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नागेंद्र यादव की भर्ती आदिवासी विभाग में संयोजक पद से हुई थी। आरोपी ने अपनी जुगाड़ से मंडला जनपद पंचायत के सीईओ का प्रभार संभाल रहे थे। अब वे रिटायर हो चुके हैं। पिछले 10 सालों में आरोपी ने संपत्ति बनाई है। पूरी नौकरी में 11 लाख रुपए बचत होती, लेकिन नागेंद्र यादव के पास प्रारंभिक आकलन में 97 लाख रुपए की संपत्ति मिली है।  चार मकान बनवा लिए, खुद किराये से रह रहा था आय से अधिक मामले में घिरे आरोपी नागेंद्र यादव का मंडला में दो, जबलपुर में एक और भोपाल में एक मकान मिला है। आरोपी ने जबलपुर के तिलहरी स्थित थीम पार्क में बड़ा सा ...