Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अपराध

पिता की हत्या कर बेटा महाराष्ट्र में कर रहा था मजदूरी, पकड़ाने पर बोला- छोटी बात पर बड़ी गलती कर दी

  बड़वाह (निप्र) - पुलिस ने पिता की हत्या के मामले में उसके आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। वारदात करने के बाद आरोपी महाराष्ट्र में जाकर मजदूरी कर रहा था। वारदात 10 अगस्त के दिन हुई थी। पुलिस ने आरोपी को 24 दिन बाद महाराष्ट्र के जालना से गिरफ्तार कर लिया। बड़वाह की एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि चन्दनपुरा खेड़ा के रमेश की हत्या उसके 21 वर्षीय बेटे राहुल ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के जालना से गिरफ्तार कर लिया। वहां से पकड़ कर एमपी लाने के बाद आज कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसडीओपी ने बताया कि पिता पुत्र में छोटी-छोटी बातों पर विवाद हुआ करता था। वारदात वाले दिन राहुल देर से घर लौटा था। इस पर उसके पिता रमेश ने आपत्ति उठाई थी और दोनों में विवाद हुआ था। पिता से विवाद के चलते राहुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। तब पिता कुछ देर के लिए चुप हो गए। हालांकि थोड़ी देर बाद पिता ने फिर से विवाद आरंभ किया। इसके चलते राहुल ने उसकी गर्दन पर ...

कार्यवाही से आक्रोशित ड्राईवर ने सीएमओ पर किया फायर, बचाव में आया एक कर्मचारी घायल, हिरासत में अपराधी

हरदा (ब्यूरो) - हरसूद नगर परिषद के सीएमओ दफ्तर में सोमवार को दोपहर में फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। पिस्टल लेकर पहुंचे डेली वेजेज पर काम करने वाले ड्राइवर ने महिला सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) के आते ही ताबड़तोड़ 3 राउंड फायर किए। आरोपी ने देशी पिस्टल से घटना को अंजाम दिया। गनीमत रही कि इस फायरिंग की घटना में सीएमओ बल बाल बच गईं। हालांकि बीच बचाव करने आया एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हरसूद सीएमओ कार्यालय में दोपहर साढ़े 12 बजे हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएमओ मोनिका पारदी रोज की तरह अपने केबिन में काम कर रही थीं। इसी दौरान सीएमओ का ड्राइवर विशाल नामदेव अचानक केबिन में घुस गया। उसने आते से ही देशी पिस्टल से सीएमओ पारदी पर एक के बाद एक 3 राउंड फायर किए। फायरिंग की आवाज से परिसर में हड़कंप मच गया। तीनों गोलियां दीवारों पर लगीं। गोलीबारी के दौरान कर्मचारी राकेश बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपी ने पिस्टल की बट से उनके सिर पर वार किया। राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आर...

दबंगई : जमीनी विवाद में अपनी ही दादी की पिटाई, अब खा रहा जेल की हवा, मारपीट का वीडियो वायरल

  खरगोन (ब्यूरो) -  जिले से भाजपा नेता की दबंगई सामने आई है। जहां जमीनी विवाद में भाजपा नेता ने अपनी ही दादी बेहरमी से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, यह घटना बलवाड़ा थाना क्षेत्र के मुख्त्यारा गांव की है। बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश पर आरआई, तहसीलदार और पुलिस टीम जमीन का सीमांकन करने पहुंचे थे। जहां बड़वाह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और भाजपा नेता वीरेंद्र माले ने दबंगाई दिखाई। नेता ने कुछ रिश्तेदारों को साथ लेकर अपनी ही 80 वर्षीय बुजुर्ग दादी प्रेम बाई को बुरी तरह पीटा। पुलिस और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा नेता ने रसूख का दबदबा दिखाया। वहीं अब मारपीट का वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। बलवाड़ा पुलिस ने वीरेंद्र माले के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि इस मामले में तीन अन्य फरार हैं। प्रेम बाई के बेटे अमृतलाल का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर प्रेम बाई को कब्जा दिलाने के लिए पटवारी, तहसीलदार और राजस्व विभाग टीम सीमांकन करने पहुंची थी। तभी पोते...

जंगल में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी: शरीर पर मिले चोट के निशान, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

  सिवनी (ब्यूरो) - जिले के भोमा इलाके में जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि एक और दो अगस्त की दरमियानी रात पुलिस जुआ फड़ में छापा मारने गई थी। इसके अगले दिन सुबह जंगल में छपारा निवासी प्रदीप दुबे का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान शख्स की मौत हुई है। शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। मृतक की हत्या की गई है। वहीं इस पूरी घटना पर स्थानीय भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते नजर आए। इधर पुलिस का कहना है, कि जब वह कार्रवाई के लिए गए थे तो ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

स्कूल संचालक की चाकू मारकर हत्या: बदमाशों ने कार रोककर मांगे पैसे, नहीं देने पर किया हमला

   खरगोन (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है, ताजा मामला खरगोन जिले से सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।  जानकारी के अनुसार घटना ऊन थाने के भडवाली और सांगवी के बीच की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने कार से जा रहे स्कूल संचालक को बीच सड़क रोका और फिर मोबाइल और पैसे की मांग करने लगे। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किय तो चाकू से उनपर हमला कर दिया। इलाज के लिए इंदौर ले जाने के दौरान स्कूल संचालक की मौत हो गई। मूल रूप से यूपी के महोबा निवासी 24 वर्षीय उमेश शर्मा भड़वाली गांव में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल चला रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

कारोबारी से धोखाधड़ी: दुबई के कंपनी ने लगाया 3 करोड़ को चूना, आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार

   इंदौर (ब्यूरो) -  इंदौर शहर में बासमती चावल कारोबारी के साथ दुबई की कंपनी ने करोड़ों की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के एयरपोर्ट से आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 3 करोड़ का चावल कंटेनर के माध्यम से गुजरात पोर्ट से भेजा गया था, जिसमें से कुछ माल अफ्रीका के आबिदजान पोर्ट पर भी उतर गया था। माल का भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में कारोबारी ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच से की। मामले की जांच पड़ताल कर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, विवेक ट्रेडिंग और अपव्येचर को ब्रोकर के जरिए दुबई की कंपनी स्टार कमोडिटी ने 30 कंटेनर बासमती चावल की टुकड़ी भेजने का आर्डर किया था। ऑर्डर के अनुसार कंपनी संचालक प्रवीन जिंदल ने गुजरात पोर्ट से 30 कंटेनर चावल की टुकडी दुबई के लिए रवाना कर दी थी। पहले 10% की राशि का भुगतान करने का सौदा हुआ था, लेकिन पैसे नहीं मिलने पर अफ्रीका के पोर्ट पर कुछ माल उतार लिया गया और कुछ माल दुबई ले जाया गया। लगातार कारोबारी दुबई की कंपनी के मालिक नितिन राणा और नीरज राणा स...

अनाथ आश्रम कांड में होश उड़ाने वाला खुलासा, श्मशान में पहले से दफनाए जा रहे बच्चों के शव, एंट्री रजिस्टर गायब

  इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के युगपुरुष धाम में अनाथ बच्चों की मौत से जुड़े मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. आश्रम समेत अस्पताल में मरने वाले जिन 6 बच्चों को जिस पंचकुइया स्थित श्मशान में दफनाया गया है. वहां पहले से ही आश्रम के कुछ और बच्चों के शव चोरी छुपे दफनाए गए हैं. यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि श्मशान में बच्चों को दफनाने के लिए कब्र खोदने वाले कर्मचारी किया है. इस सनसनीखेज मामले की पड़ताल के लिए जब  चलता चक्र की टीम पंचकुइया मुक्तिधाम परिसर में मौजूद बच्चों के श्मशान स्थल पर पहुंची, तो वहां युगपुरुष धाम के बच्चों की एक दो नहीं बल्कि 6 कब्र मौजूद थी. जिनमें 6 बच्चों के शव दफनाए गए हैं. यहां श्मशान में दफनाने के लिए लाई जाने वाली डेड बॉडी के लिए कब्र खोदने वाले बलदेव बग्गन ने चलता चक्र से चर्चा में बताया कि 'बच्चों के श्मशान में कब्र खोदने का काम वही करता है. जिसने हाल ही में युगपुरुष धाम आश्रम से लाए गए 6 मृत बच्चों को दफनाने के लिए कब्र खोदी है. चलता चक्र ने खोदी गई सभी कब्रों का पास जाकर देखा. चोरी-छिपे पहले भी दफनाए गए और बच्चे, श्मश...

बदमाश बेखौफ: 2 घरों के ताले तोड़कर लाखों का माल लेकर हुए फरार

बुरहानपुर (निप्र) -   मध्य प्रदेश में चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में देर रात दो मकान का ताला तोड़कर 3 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर और नगद रुपए लेकर चोर फरार हो गए। खकनार थाना पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। दरअसल बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र अंतर्गत डोइफोडिया  ग्राम में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक साथ लगे हुए दो मकानो के ताले तोड़कर सोने चांदी की ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी ज्वेलरी और नगदी मिलाकर कुल 3 लाख से अधिक का सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ितों ने इसकी शिकायत खकनार थाना पुलिस को की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर मामले की जांच शुरू की। वहीं चोरों की तलाश भी शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। साथ ही सरपंच और सचिव से गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आग्रह किया जाएगा ताकि इस प्रकार की घटनाओं में कमी आ सके।

MPSIDC का 575 करोड़ का बकाया : सोम डिक्सलरी पर आखिर क्यों मेहरबान है मोहन सरकार

  भोपाल (ब्यूरो) - एक तरफ मध्य प्रदेश की सरकार लगातार आर्थिक संकट से जूझ रही है, लगभग हर सप्ताह सरकार करोड़ों का कर्ज ले रही है लेकिन दूसरी तरफ प्रदेश के बड़े बकाया दारू पर वसूली की कार्रवाई नहीं की जा रही। खासतौर पर मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शराब माफिया सोम डिक्सलरी पर सरकार बेहद मेहरबान है। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPSIDC)  के करीब 575 करोड रुपए सोम डिक्सलरी और इसके संचालक जगदीश अरोड़ा, अजय अरोड़ा पर बकाया है लेकिन चाहे डॉक्टर मोहन यादव की सरकार हो या फिर इससे पहले शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसी ने भी सोम डिक्सलरी से करोड़ों की इस बकाया राशि की वसूली करने की ज़हमत नहीं उठाई। इतना ही नहीं इसके अलावा जो महत्वपूर्ण जानकारी पंजाब केसरी को मिली है उसके मुताबिक GST का भी लगभग 8 करोड़ के आस पास की रकम सोम डिक्सलरी पर बकाया है। पिछले दिनों 10 मई को सोम डिस्टलरीज के संचालकों जगदीश अरोरा, अजय अरोरा और अनिल अरोरा पर उनके कर्मचारी और पार्टनर राधेश्याम सेन ने कई गंभीर आरोप लगाकर अपनी कार में आत्महत्या कर ली थी। आत्मह...

भाजपा नेता सट्टा कांड : थाना प्रभारी सस्पेंड, कई पुलिसकर्मियों पर भी जल्द होगी कार्यवाही

     इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा नेता सट्टा कांड में टीआई पर गाज गिरी है। वरिष्ठ अफसर ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। अन्य पुलिसकर्मियों पर भी जल्द कार्रवाई होगी। डीसीपी के निर्देशन पर सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई थी। दरअसल, यह पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। जहां अशरफी नगर में नेता नगरी से जुड़े सलीम मंसूरी (बीजेपी नेता) के घर डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन पर अवैध रूप से संचालित हो रहे सट्टे पर कार्रवाई की गई थी। 2 आईपीएस, एसीपी सहित परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और एमआईजी थाने के स्टाफ के साथ अशरफी नगर में बहु मंजिला इमारत में दबिश दी। जहां पर सलीम मंसूरी, आलम मंसूरी, रईस खान, इरफान पटेल, युसूफ खान और मुनव्वर नामक 6 लोगों को पकड़ा गया था। इनके पास से 11 लाख 77 हजार रुपए की नगद राशि और लाखों रुपए की लिखा पढ़ी के साथ ही मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। कार्रवाई के चंद घंटे बाद ही डीसीपी ने खजराना थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। इसमें कई कारण भी बताए गए हैं, लेकिन जिस तरह से टीआई के थाना क्षेत्र में ...

पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला, डायल हंड्रेड का चालक और आरक्षक घायल

  इंदौर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बेखौफ बदमाश अब पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का है जहां अज्ञात बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार घटना बायपास की है जहां पर गश्त कर रहे डायल हंड्रेड के पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर दिया। इस हमले में FRB ड्राइवर अनिल और आरक्षक प्रदीप कश्यप घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर शासकीय कार्य में बाधा और हत्या का प्रयास का केस दर्ज किया गया है। कनाडिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

शादी समारोह से अगवा तीन बच्चों को पुलिस ने इंदौर से किया बरामद, आरोपित गिरफ्तार

खातेगांव/देवास (ब्यूरो) -   नगर के बड़ा मोहल्ला में एक शादी समारोह से तीन बच्चों का अपहरण दिनदहाड़े हो गया था।  जब तीनों बच्चे नहीं मिले तो पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले। गुरुवार सुबह करीब 11.13 बजे एक व्यक्ति तीनों बच्चों को अपने साथ पैदल ले जाते दिखा। गायब हुए बच्चों के घर वालों को जब इसकी भनक लगी तो आसपास सभी जगह तलाश शुरू की गई थी। जानकारी के अनुसार बच्‍चों को शुक्रवार सुबह इंदौर से सुरक्षित रिकवर कर लिया गया। सीसीटीवी के आधार पर आरोपित का नाम कमल कालिया पिता देवीलाल निवासी ग्राम खारिया पता चला था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम आरोपित और बच्‍चों को लेकर खातेगांव पहुंचेगी।         बच्चों के नाम 3 वर्षीय इनाया, 7 वर्ष का रोमान व 9 वर्ष की उमेरा हैं। बच्चों के पिता अनीस वेल्डिंग का काम करते हैं। बच्चों की मां ने पुलिस को बताया मैं बड़ा मोहल्ला में रहती हूं। मेरे पांच बच्चे हैं जिनमें चार लड़कियां व एक लड़का है। मेरे पति अनीस शेख व बड़ी लड़की इरम दोनों शादी में बाहर गए हुये थे। चारों बच्चे मेरे पास थे। मेरे मोहल्ले में शादी का कार्य...

बैंक मैनेजर से 17 लाख की लूट, लकड़ी से वार कर वारदात को दिया अंजाम

 सोनकच्छ/देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के देवास जिले से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक से लाखों की लूट को अंजाम दिया गया है। इस मामले में फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उनकी तलाश शुरू कर दी है। यह मामला जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कल बुधवार को सेवा सहकारी समिति जामगोद के प्रबंधक हरेंद्र सिंह ठाकुर शाम 6 बजे 17 लाख 9 हजार रुपए लेकर बाइक से जामगोद से तालोद जा रहे थे। सर्वर डाउन होने के कारण पैसे जमा नहीं पाए, जिसके बाद वह लौट रहे थे, तभी जामगोद और तालोद के बीच तलाई के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने हरेंद्र के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया और वह गिर गया। इसके बाद बदमाश पैसे से भरा बैग छीनकर रफूचक्कर हो गए। वारदात की सूचना उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारी सहित अन्य सोसाइटी के प्रबंधक थाने रात में पहुंचे व प्रकरण दर्ज करके बदमाशों की धरपकड़ की मांग की। पुलिस द्वारा फरियादी का मेडिकल करवाया गया और घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की गई। सोनकच्छ थाना टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने ...

दंडी आश्रम में 19 बच्चों के साथ यौन शोषण, आचार्य और सेवादार के खिलाफ एफआईआर

  उज्जैन (ब्यूरो) - दंडी आश्रम में पढ़ने वाले 19 बच्चों के साथ यौन शोषण किया गया। आश्रम का आचार्य और सेवादार बच्चों के साथ यह कुकर्म करता रहा। आश्रम में पढ़ने वाले 19 बच्चों की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आश्रम के संचालक ने पुलिस बुलाकर आचार्य को गिरफ्तार कराया। सेवादार फरार है। आरोपी आचार्य राहुल शर्मा ने 7 महीने पहले एक रेप पीड़ित की मदद की थी। खून से सनी 12 साल की बच्ची आधे-अधूरे कपड़ों में ढाई घंटे से भटक रही थी। राहुल ने उसे खाना खिलाकर महाकाल थाने में सूचना दी थी। जानकारी के अनुसार बड़नगर रोड स्थित 30 साल पुराने दंडी आश्रम में बच्चों के साथ कई दिनों से आचार्य राहुल शर्मा और सेवादार अजय ठाकुर गलत काम कर रहा था। दोनों बच्चों को कमरे में बुलाकर घिनौना काम करते थे। शुरू में तीन बच्चों के साथ गलत काम होने की जानकारी सामने आई। अभिभावकों ने मंगलवार को बैठक की तो पीड़ित किशोरों की संख्या तीन से बढ़कर 19 हो गई। राजगढ़, मंदसौर और देवास के विद्यार्थियों ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिन से अजय ठाकुर और राहुल शर्मा उनका यौन शोषण कर रहे थे। पुलिस ने राहुल शर्मा को गिर...

स्पा सेंटर के नाम पर वेश्यावृत्ति, 7 महिला 2 पुरुष आपतिजनक हालत में धरे गए

        इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एम वाय हॉस्पिटल के सामने क्रिस्टल स्पा सेंटर सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सात महिला और दो पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल पूरा मामला सयोगितागंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर दबिश दी तो मौके पर 7 महिला और 2 पुरुष अनैतिक कार्यों में लिप्त पाए गए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है और उनसे  पूछताछ की जा रही है। वहीं स्पा संचालक की भी जानकारी जुटाई जा रही है। पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि सयोगितागंज का थाना प्रभारी सतीश पटेल ने टीम गठित कर उर्वशी परिसर में एक फ्लैट पर दबिश दी जहां पर स्पा सेंटर संचालित हो रहा था। जब अंदर जाकर चेकिंग की गई तो 7 महिलाएं और 2 पुरुष मौके से पकड़े गए हैं। फिलहाल पूरे म...

नाबालिग बच्चों को ट्रेंड कर कराई 20 लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

 उज्जैन (ब्यूरो) - खाचरोद थाना क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान पर हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में को सुलझाकर पुलिस  ने चार आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है। लेकिन इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को देखकर पुलिस खुद हैरान है कि आखिर दुबले-पतले से दिखने वाले दो नाबालिगों ने इस घटना को कैसे अंजाम दे दिया। पुलिस के लिए सोचने वाली बात यह भी है कि इस चोरी को इस तरीके से अंजाम दिया गया, जैसे कि शातिर कर देते थे। घटना कुछ इस प्रकार है कि गुरुवार रात गश्त में तैनात पुलिस द्वारा कस्बा खाचरोद स्थित मन्नालाल माणकलाल ज्वेलर्स की दुकान का टूटा ताला देखकर दुकान मालिक महेन्द्र पिता माणकलाल नागदा जाति जैन उम्र 62 साल निवासी 24, अन्नपूर्णा मार्ग खाचरोद को सूचना दी गई थी। उसके बाद मौके पर पहुंचे महेन्द्र जैन के द्वारा दुकान के अंदर ज्वेलर्स द्वारा दुकान में देखा गया तो यहां ग्राहकों के गिरवी रखे चांदी के आभूषण, चांदी के नये आभूषण, सोने की अंगूठी, टाप्स, मंगलसूत्र और मुरकी आदि दुकान की तिजोरी में नहीं मिले। कोई अज्ञात बदमाश दुकान का शटर उचकाकर तथा तिजोरी तोड़कर चांदी के आभूषण ...

आईपीएल मैच पर करोड़ों का सट्टा : 8 गिरफ्तार, 31 एटीएम और 21 मोबाइल जब्त

इंदौर (ब्यूरो) - देश इस समय आईपीएल के रोमांच से गुजर रहा है और इंदौर में एक हाईवोल्टेज आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ा है। पुलिस ने इंदौर में बुधवार को ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि लसूड़िया क्षेत्र के स्कीम 136 स्थित फ्रेंडजो मल्टी के फ्लैट में आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर एसीपी विजयनगर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीम एवं थाना लसूड़िया के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते वक्त फ्लैट में आरोपी मिले जो लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। वेबसाइट पर बनाते थे आईडी आरोपियों ने बताया कि वे Lotus 365 वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न खेलों में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल के मैच में सट्टा खिलवाते थे। फर्जी नाम से मोबाइल के सिम कार्ड तथा बैंक अकाउंट खुलवाए थे। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फोन पर क्यूआर कोड के माध्यम से अकाउंट में करते थे। अकाउंट से...

मांधाता पुलिस ने डीजे सिस्टम सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार

ओंकारेश्वर (निप्र) - थाना मांधाता प्रभारी अनूप सिंह सिंधिया के आते ही पुराने प्रकरणों पर गति मिली, जनवरी में ग्राम पंचायत कोठी में डीजे सिस्टम की चोरी हुई थी जिस पर 21 जनवरी 2024 की रात्रि 2 बजे के करीबन फरियादी आशीष पिता हैबीचंद निवासी कोठी की दुकान से रात्रि में ताला तोड़कर डीजे सिस्टम के दो मसपेट वह एक कंट्रोलर कीमती करीबन ₹90000 के चुरा कर ले जाने की रिपर्ट थाना मांधाता पर दर्ज की गई थी जो दिनांक 27 मार्च 2024 को संदेही  रोहित पिता शोभाराम चौहान जाति भिलाला उम्र 18 साल निवासी सांगवी थाना भीकनगांव जिला खरगोन व सुनील पिता छगन रावत जाति भिलाला उम्र 22 साल निवासी चपड़ थाना भीकनगांव से पूछताछ करने पर दिनांक 21 जनवरी 2024 को रात्रि में फरियादी आशीष की दुकान से चार मास्केट वह एक कंट्रोलर चोरी करना स्वीकार करने पर दोनों आरोपियन के कब्जे से चोरी गया मसरूका जब तक कर दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पुनासा पेश किया गया।

मैं पुलिस को कुछ नहीं समझता और आरक्षक को मार दिया थप्पड़

  खंडवा (ब्यूरो) - ‘मैं पुलिस को कुछ नहीं समझता’ कहकर एक बदमाश ने आरक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। बदमाश यहीं नहीं रुका उसने आरक्षक की कालर पकड़ झूमाझटकी भी की। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने बदमाश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। मामला जावर थाना क्षेत्र का है। आरक्षक सुरेश चौहान ने रिपोर्ट की कि बुधवार को कालर पवन पाटीदार निवासी शिवना रुखड़ू नामक व्यक्ति को दराती लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा हैं। रुखडू मुझसे शराब पीने के लिए एक हजार रुपये मांग रहा था, नहीं दिए बोल रहा है कि तू घर से निकल, आज तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। तब मैं पायलट विशाल महाजन के साथ डायल-100 गाड़ी से खंडवा के ग्राम शिवना में दोपहर 12.50 बजे कालर पवन पाटीदार के घर के सामने पहुंचा। वहां पर एक व्यक्ति हाथ में दराती लिए खड़ा था और उस व्यक्ति के सिर में चोट लगी हुई थी।  मैंने उस व्यक्ति को बोला कि क्यों परेशान कर रहा है तो वह बोला कि तू कौन होता है। मुझसे पूछने वाला, तू किसके कहने पर आया है, मैं पुलिस को कुछ नही समझता हूं। मैंने कहा-तेरे खिलाफ पुलिस की डायल-100 पर सूचना प्रा...

21 लाख के हीरे-जवाहरात के साथ भोपाल स्टेशन से युवक गिरफ्तार

   भोपाल (ब्यूरो) - भोपाल की जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है युवक के पास से एक बैग बरामद हुआ है इस बैग में करीबन 21 लाख कीमत के कीमती नग मिले है, आचार संहिता के चलते रेल्वे पुलिस ने जांच के दौरान भोपाल स्टेशन पर युवक विशाल लोधी को संदिग्ध नजर आने के बाद पकड़ा और जब उससे पूछताछ करने के साथ ही बैग खोलकर देखा गया तो बैग में हीरा, पन्ना, के साथ ही कई कीमती पत्थर और नग मिले। पूछताछ के दौरान युवक कीमती नगों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया और न ही दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया, पुलिस ने बैग सहित उसमें रखे 21 लाख कीमत के कीमती नग जब्त कर लिए है। विशाल ने पूछताछ में पहले बताया कि वह कीमती रत्न दुकानों में सप्लाई करता है लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने वह टूट गया उसने बताया की शहर के रतन ज्वेलर्स संदीप सोनी के है, हालांकि संदीप सोनी भी पुलिस के बुलाने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचा और न ही कोई दस्तावेज पुलिस को दे पाया। फिलहाल पुलिस विशाल से पूछताछ कर रही है।  पुलिस को बैग में 14 हीरे,121 पन्ना, 104 नीलम,104 पुखराज, 70 गोमेद, 107 मूंगा सहित और भी क...