बच्चों के नाम 3 वर्षीय इनाया, 7 वर्ष का रोमान व 9 वर्ष की उमेरा हैं। बच्चों के पिता अनीस वेल्डिंग का काम करते हैं। बच्चों की मां ने पुलिस को बताया मैं बड़ा मोहल्ला में रहती हूं। मेरे पांच बच्चे हैं जिनमें चार लड़कियां व एक लड़का है। मेरे पति अनीस शेख व बड़ी लड़की इरम दोनों शादी में बाहर गए हुये थे। चारों बच्चे मेरे पास थे। मेरे मोहल्ले में शादी का कार्यक्रम था तो मेरे तीनों छोटे बच्चे उमेरा, इनाया व रोमान शादी की दावत में सुबह करीब 10 बजे गफ्फार पटेल के बाडे़ में गये थे। उन्होंने बताया था कि बच्चे दोपहर 12 बजे तक घर पर नही आये तो मैंने उनकी तलाश गफ्फार पटेल के बाड़े में जाकर की, लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद मेरी देवरानी गुलाब शाह व मेरे पति अनीस शेख को बताई और मेरी देवरानी के साथ मेरे तीनों बच्चों की तलाश आस पास मोहल्ले में, रिश्तेदारी में की, लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात आरोपित पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। उधर एक अन्य वीडियो में आरोपित व्यक्ति बच्चों के साथ शादी में खाना खाते हुए दिखाई दे रहा है। आरोपित 11.45 बजे खातेगांव से चलकर सतवास की तरफ जाने वाली बस में बच्चो को लेकर रवाना हुआ था।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment