Skip to main content

Posts

Showing posts with the label देह व्यापार

देहव्यापार में पुलिस ने होटल पर मारा छापा तो दूसरी मंजिल से कूदी महिला, हुई घायल

  रतलाम (ब्यूरो) - ताल-महिदपुर रोड पर ताल फंटा के पास स्थित एक होटल में देह व्यापार होने की सूचना पर शनिवार-रविवार रात की दरमियानी रात पुलिस ने दबिश दी तो वह हड़कंप मच गया।देह व्यापार में शामिल करीब 40 वर्षीय महिला भागने के लिए होटल की दूसरी मंजिल के पीछे की तरफ कूद गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका इंदौर में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि ताल थाना क्षेत्र के महिदपुर रोड पर ताल फंटे के पास स्थित आरोपित संजय राठौड़ पुत्र सत्यनारायण राठौड़ की होटल (ढाबा) में एक महिला आई हुई है और वहां देहव्यापार किया जा रहा है। सूचना पर एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में आलोट एसडीओपी ने एक व्यक्ति को पांच सौ रुपये देकर होटल में पंटर (ग्राहक) बनाकर भेजा। पंटर ने वहां पहुंचकर महिला से बात की और फिर पुलिस को सूचना दी।         सूचना मिलने पर एसडीओपी शाबेरा अंसारी के नेतृत्व में दल ने रात 11 से 12 बजे के बीच दबिश दी गई। दबिश के दौरान आरोपित होटल संचालक 48 वर्षीय संजय राठौड़ पुत्र रामनारायण राठौड़ निवासी ताल, 35 वर्षीय मेहरबान सिंह ...