आरोन/गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले के आरोन सहित अंचल में आज मंगलवार सुबह से ही हल्की बारिश का दौर जारी है एवं ठंडी हवाएं भी मौसम को और सर्द बना रही हैं दिसंबर के अंतिम सप्ताह में माहोट की बारिश से फसलों को फायदा तो होगा लेकिन किसान अभी भी यूरिया की किल्लत से जूझ रहे हैं किसान अभी भी यूरिया प्राप्त करने के लिए सरकारी गोदामों के बाहर खड़े देखे जा सकते हैं एवं बाजारों में भी यूरिया को तलाश करते हुए मिल जाएंगे अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष बोनी के समय डीएपी की कमी एवं फसल मैं पानी तो पर्याप्त दे पा रहे हैं पर यूरिया की कमी किसानों को खल रही है बारिश होने के बाद अब यूरिया के लिए किसान फिर से मशक्कत करता हुआ नजर आएगा आगे देखने वाली बात होगी कि किसानों को पर्याप्त यूरिया मिल पाता है कि नहीं