भिंड (ब्यूरो) - भिंड में फिर अवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गयी. इस बार एक ट्रक में गांजे की अवैध खेप छुपाकर लायी जा रही थी. पुलिस ने 1 क्विंटल गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. 5 तस्कर पकड़े गए हैं. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से गांजे की तस्करी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि भिंड पुलिस ने फिर गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ ली. पूरा माल केले से लदे ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा था. मालनपुर और सायबर सेल पुलिस ने केले की ट्रक में छुपा कर ले जा रहे 1000 किलो गांजे को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. केलों के नीचे गांजा मालनपुर इलाके में यह कार्रवाई की गई है. भिण्ड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजे की एक बड़ी खेप केले के ट्रक में छुपा कर मुरैना ले जाई जा रही है जो भिंड से होकर गुजरेगी. यह जानकारी मिलते ही भिंड पुलिस ने गांजे की खेप को पकड़ने के लिए कार्य योजना बनाई और पूरी रोड पर चैकिंग लगा दी. खबर सही निकली. पुलिस ने वहां से गुजर रहे ट्रकों की तलाशी ली तो एक ट्रक पकड़ में आ ...