Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भिंड

फिर पकड़ा गया 2 करोड़ का गांजा, केले के ट्रक में छुपा रखा था

भिंड (ब्यूरो) -  भिंड में फिर अवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गयी. इस बार एक ट्रक में गांजे की अवैध खेप छुपाकर लायी जा रही थी. पुलिस ने 1 क्विंटल गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. 5 तस्कर पकड़े गए हैं. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से गांजे की तस्करी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि भिंड पुलिस ने फिर गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ ली. पूरा माल केले से लदे ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा था. मालनपुर और सायबर सेल पुलिस ने केले की ट्रक में छुपा कर ले जा रहे 1000 किलो गांजे को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.  केलों के नीचे गांजा मालनपुर इलाके में यह कार्रवाई की गई है. भिण्ड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजे की एक बड़ी खेप केले के ट्रक में छुपा कर मुरैना ले जाई जा रही है जो भिंड से होकर गुजरेगी. यह जानकारी मिलते ही भिंड पुलिस ने गांजे की खेप को पकड़ने के लिए कार्य योजना बनाई और पूरी रोड पर चैकिंग लगा दी. खबर सही निकली. पुलिस ने वहां से गुजर रहे ट्रकों की तलाशी ली तो एक ट्रक पकड़ में आ ...

विमान हादसा : अढ़ाई सालों में एयर फ़ोर्स का दूसरा प्लेन हुआ क्रैश

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - भिंड में वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा है और राहत कार्य में जुट गया है. यह विमान हादसा भिंड के बगडी गाँव के इलाके में हुआ है. अभी हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि विमान जमीन के अंदर धंस गया. भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भिंड में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान क्रैश हुआ है.पायलेट ने पैराशूट की मदद से अपनी जान बचा ली है। इस विमान में केवल पायलट (फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष) मौजूद थे। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। ट्रेनिंग प्रक्रिया के दौरान यह एक नियमित उड़ान थी।फ्लाइट लेफ्टिनेंट को हेलीकाप्टर से ग्वालियर पहुंचा दिया गया है। जहां आर्मी हास्पिटल में उनका चेकअप एवं उपचार किया जाएगा।  बता दें कि भिंड में यह दूसरा विमान हादसा है. दो साल पहले भिंड के ही गोहद में भी भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. कुछ घटनाओं में पायलट की मौत भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स का मिराज विमान नियमित प्रशिक्षण पर रवाना हुआ था। इसी दौरान...

NH-719 पर बस और डंपर में जबरदस्त भिड़ंत, 7 की मौत, 15 घायल

  भिंड (चक्र डेस्क) - भिंड के गोहद में डांग पहाड़िया इलाके के हरगोविंद पूरा के पास शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. बस और डंपर की जबरदस्त भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हुई, वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं. बताया गया है कि बस मध्य प्रदेश के ग्वालियर से उत्तर प्रदेश के बरेली शहर की ओर जा रही थी. NH 719 पर हुई दुर्घटना ग्वालियर से उत्तर प्रदेश के बरेली शहर जा रही बस नेशनल हाईवे-719 पर भिंड-ग्वालियर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सुबह करीब 7 बजे गोहद के डांग पहाड़ इलाके से गुजरने के दौरान बस भिंड से आ रहे कंटेनर से भिड़ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कंटेनर मौके पर ही पलट गया, वहीं बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त बताई गई है.  मरने वालों में एक महिला, 6 पुरुष पूरे हादसे में सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई. भिंड SP मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मरने वालों में एक महिला व 6 पुरुष हैं. वहीं कुल 15 यात्री घायल बताए गए हैं. 4 की हालत नाजुक है जिनका ग्वालियर अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं 4 मृतकों की पहचान हो चुकी है और तीन की पहचान होना बाकी है.  घायलों ने सुनाई आपबीती अस्पताल में...

भिंड पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह दबोचा, 7 देशी कट्टे व 3 देशी पिस्टल, 32 बोर के 3 राउण्ड तथा 315 बोर के 06 राउंड बरामद

  भिंड (चक्र नेटवर्क) - जिले में खंडवा, खरगौन, कानपुर व अलीगढ़ से हथियारों को लेकर भिंड जिले के बदमाशों को सप्लाई करने वाले तस्कर गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। यह तस्कर गिरोह अवैध हथियार को बस व निजी वाहनों से लाकर सप्लाई करते थे। भिंड पुलिस ने मुखबर की सूचना पर ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस के समक्ष यह बात स्वीकारी है कि उनका संपर्क यूपी के विकाश दुबे की गैंग से था और इस गैंग से एक बंदूक खरीदी थी जिसे बेचने की फिराक में थे। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक देहात थाना क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले बदमाशों का मूमेंट हाेने की जानकारी मुखबिर से मिली। सूचना के मुताबिक कुछ बदमाश उत्तर प्रदेश से हथियारों को लाकर बेच रहे हैं। इस सूचना पर 25 सितम्बर को आईटीआई तिराहे पर चैकिंग के दौरान बाइक सवार ऋषभ भदौरिया पुत्र राजेश सिंह भदौरिया निवासी गांधी नगर नयागांव को पकड़ा। बदमाश से पास से देशी कट्टे बरामद हुआ। इसके बाद जब पुलिस ने उक्त आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने दो अपने साथियों के नाम बताए जोकि हथियारों की तस्करी में लग...