खंडवा (निप्र) - तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में शनिवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां मेन रोड स्थित एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। लपटें इतनी तेज थी कि ट्रांसफार्मर के पीछे बने घर को भी आग ने चपेट में ले लिया। हादसे में घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की सूचना मिलते ही ओंकारेश्वर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस आग में पूरा घर जलकर राख हो गया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रांसफार्मर के नीचे में कचरा रखा हुआ था। इसमें अचानक आग लग गई। इसके बाद हवा की वजह से आग बढ़ने लगी। वहां पर रखे ऑइल से आग और भड़क गई और पूरे ट्रांसफार्मर को इसने अपनी चपेट में ले लिया। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया जो बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी। वहां मौजूद लोगों ने फौरन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि राहत की बात यह है कि इस आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।