सनावद (निप्र) - भगवान महावीर मनोकामना सिद्धि विधान धन्य त्रयोदशी व चतुर्दशी के पावन अवसर पर श्री पार्श्वनाथ जिनालय (बड़े मंदिरजी) में बुधवार 3 नवंबर 2021 को रचाया गया। सन्मति काका ने बताया की जिसके अंतर्गत प्रातः 7:00 बजे श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा,नित्य पूजन पश्चात जैन जगत की गणनी प्रमुख आर्यिका 105 ज्ञानमति माता जी की प्रमुख शिष्या 105 चंदना मति माताजी द्वारा रचित भगवान महावीर मनोकामना सिद्धि विधान किया गया जिसमें ज्योतिबाला पवन धनोते,संगम महेंद्र मुंसी,पुष्पा सुनील पावणा,अंजू पाटनी, किरण लश्करे, मंजुला भुच,सुनीता जैन,राजकुमारी बाई,व सुनीता लश्करे,रेखा जैन के द्वारा 108 अर्घ्य समर्पित कर पूजन किया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र मुंसी, शुबोध बाई,हेमा जैन,अस्विनी चौधरी, मीना जटाले उपस्थित थी। भगवान महावीर स्वामी का 2547 वां निर्वाण महोत्सव 4 नवम्बर गुरुवार प्रभात बेला में चढ़ेगा निर्माण लाड़ू जैन धर्म के अंतिम शासन नायक 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का2547 वा निर्वाण महोत्सव 4 नवम्बर बुधवार कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जायेगा सन्मति काका ने बताया की इसी क्रम में स...