इंदौर-ओंकारेश्वर फोरलेन 24 माह में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य, फोरलेन से ओंकारेश्वर यात्रा भी होगी आसान
इंदौर (ब्यूरो) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए 17 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण किए। वहीं इंदौर-इच्छापुर से ओंकारेश्वर रोड का शिलान्यास भी किया। 193 करोड़ रुपए से अधिक लागत में नए बस स्टैंड के साथ फोरलेन सडक़ का निर्माण होगा। जिसके लिए भूमि अधिग्रहण और टेेंडर की प्रक्रिया भी हो चुकी है और 24 महीने में यानी मार्च-2026 तक इन कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे इंदौर से ओंकारेश्वर आना-जाना भी आसान हो जाएगा। अभी इंदौर-खंडवा दो लेन पर यातायात हमेशा ही जाम रहता है। अभी महाकाल लोक के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है और उज्जैन के साथ-साथ ओंकारेश्वर और ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए बड़ी संख्या में सडक़ मार्ग से सफर करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में ममलेश्वर, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की स्मृति में निर्माण किया जा रहे, एकात्म धाम से यह संख्या और अधिक बढ़ेगी।