Skip to main content

Posts

Showing posts with the label स्वास्थ्य सेवाएँ

ऑर्गन डोनेशन में मध्यप्रदेश को 'बेस्ट इमर्जिंग स्टेट' का अवार्ड, अंगदान में भी अव्वल बना इंदौर

इंदौर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश को ऑर्गन डोनेशन के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर 'बेस्ट इमर्जिंग स्टेट' का अवार्ड दिया गया। इसका मतलब होता है सबसे तेजी से उभरता राज्य। यह अवॉर्ड आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर के साथ संयुक्त रूप से मध्य प्रदेश को मिला है। देश के ‘बेस्ट SOTTO स्टेट’ का अवॉर्ड तेलंगाना को दिया गया है। दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है और तीसरे स्थान पर कर्नाटक आया है। कार्यक्रम में उन परिवारों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने ब्रेन डेड होने पर अपने परिवार के बच्चों के अंग दान किए हैं। शनिवार को नई दिल्ली में 'इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे' पर स्वास्थ्य मंत्रालय की केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने खिताब प्रदान किया। इंदौर SOTTO और मध्यप्रदेश की ओर से इंदौर सांसद शंकर लालवानी और स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (SOTTO) इंदौर के प्रभारी डॉ. संजय दीक्षित ने यह अवार्ड प्राप्त किया। हर राज्य में अंगदान के लिए 'SOTTO' की शाखाएं काम करती हैं। यह डोनर के साथ अस्पतालों के बीच संवाद स्थापित करने का काम करता है।  कई संस्थाएं कर रही काम SOTO प्रभारी डॉ. संजय दी...

भले ही लोग सिविल अस्पताल को 100 बेड का कहें, लेकिन वह अभी भी कागजों में 40 बेड का अस्पताल है - विधायक श्री बिरला

बड़वाह (निप्र) - शासकीय अस्पताल में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। विधायक सचिन बिरला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं में सुधार के लिए अनेक निर्णय लिए गए। समिति के सदस्यों ने भी उपयोगी सुझाव दिए। विधायक ने बताया कि बैठक में एंबुलेंस, कूलर, आरओ वाटर, कूलर और एसी की मरम्मत, एंबुलेंस के किराए में वृद्धि, कंप्यूटरीकृत ओपीडी को शुरू करने, पेयजल टंकी की सफाई, ड्रेनेज की सफाई, अस्पताल परिसर की नियमित सफाई, एक्सरे फिल्म और दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में निर्णय लिए गए। बैठक में अस्पताल में एनेस्थेशिया चिकित्सक, दो महिला और दो पुरुष सुरक्षाकर्मी की नियुक्ति कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा ओपीडी चार्ज 10 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए तथा एक्सरे का चार्ज 100 रुपए लेने करने पर विचार किया गया। बैठक में ब्लड बैंक की स्थापना पर भी विचार किया गया। विधायक बिर्ला ने बताया कि  सिविल अस्पताल को 100 का करने के लिए सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखूंगा।  विधायक ने कहा कि " प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार शासकीय अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब...