भले ही लोग सिविल अस्पताल को 100 बेड का कहें, लेकिन वह अभी भी कागजों में 40 बेड का अस्पताल है - विधायक श्री बिरला
बड़वाह (निप्र) - शासकीय अस्पताल में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। विधायक सचिन बिरला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं में सुधार के लिए अनेक निर्णय लिए गए। समिति के सदस्यों ने भी उपयोगी सुझाव दिए। विधायक ने बताया कि बैठक में एंबुलेंस, कूलर, आरओ वाटर, कूलर और एसी की मरम्मत, एंबुलेंस के किराए में वृद्धि, कंप्यूटरीकृत ओपीडी को शुरू करने, पेयजल टंकी की सफाई, ड्रेनेज की सफाई, अस्पताल परिसर की नियमित सफाई, एक्सरे फिल्म और दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में निर्णय लिए गए। बैठक में अस्पताल में एनेस्थेशिया चिकित्सक, दो महिला और दो पुरुष सुरक्षाकर्मी की नियुक्ति कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा ओपीडी चार्ज 10 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए तथा एक्सरे का चार्ज 100 रुपए लेने करने पर विचार किया गया। बैठक में ब्लड बैंक की स्थापना पर भी विचार किया गया। विधायक बिर्ला ने बताया कि सिविल अस्पताल को 100 का करने के लिए सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखूंगा। विधायक ने कहा कि "प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार शासकीय अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। विधायक ने बताया कि शहर के सिविल अस्पताल में रोजाना 400 से 500 मरीज आते हैं। इसके लिए यहां व्यवस्थाएं भी बेहतर होना चाहिए। मरीजों को भी दवाईयां ऐसे ही दे दी जाती है। लेकिन बैठक में निर्णय हुआ कि अब मरीजों को पैकेट में दवाईयां दी जाएगी।" इसके लिए समाजसेवी और रोगी कल्याण समिति के सदस्य नीलेश रोकड़िया में अस्पताल को पैकेट मुहैया कराने की बात कहीं। इस दौरान रोगी कल्याण समिति के सदस्य ब्रजेंद्र जोशी, बिट्टा भाटिया, मोनू वर्मा, मोहित वर्मा, नीलेश रोकड़िया और एसडीएम प्रताप अगास्या उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment