शाजापुर (ब्यूरो) - कई चोर अनोखे अंदाज में चोरी को अंजाम देते हैं। कुछ तो फिल्मों से प्रभावित होकर उसी स्टाइल में चोरी करते हैं। हाल ही में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चोर हैरतअंगेज तरीके से चोरी करते दिख रहे हैं। ऐसे जानलेवा स्टंट देख फिल्मों के हीरो भी मात खा जाएंगे। इतनी हाई-रिस्क वाली चोरी शायद ही किसी ने अपने जीवन में देखी हो। यह घटना आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर हुई, जहां तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ट्रक के पास पहुंचे। उनमें से दो युवक ट्रक पर चढ़कर तिरपाल काटकर सामान से भरा बक्सा नीचे फेंकते हैं, जबकि तीसरा युवक मोटरसाइकिल से ट्रक के पीछे चलता रहता है। बक्सा नीचे फेंकने के बाद, दोनों युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग जाते हैं। ट्रक के पीछे चल रही एक कार में सवार किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल शाजापुर जिले के मक्सी से शाजापुर के बीच दिन-दहाड़े चोरी की घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं। ट्रक चालकों की शिकायतों के बावजूद स्थानी...