Skip to main content

Posts

Showing posts with the label चोरी

चलते ट्रक पर 'उड़ते चोरों' का कांड, चोरी के वीडियो ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

    शाजापुर (ब्यूरो) - कई चोर अनोखे अंदाज में चोरी को अंजाम देते हैं। कुछ तो फिल्मों से प्रभावित होकर उसी स्टाइल में चोरी करते हैं। हाल ही में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चोर हैरतअंगेज तरीके से चोरी करते दिख रहे हैं। ऐसे जानलेवा स्टंट देख फिल्मों के हीरो भी मात खा जाएंगे। इतनी हाई-रिस्क वाली चोरी शायद ही किसी ने अपने जीवन में देखी हो। यह घटना आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर हुई, जहां तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ट्रक के पास पहुंचे। उनमें से दो युवक ट्रक पर चढ़कर तिरपाल काटकर सामान से भरा बक्सा नीचे फेंकते हैं, जबकि तीसरा युवक मोटरसाइकिल से ट्रक के पीछे चलता रहता है। बक्सा नीचे फेंकने के बाद, दोनों युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग जाते हैं। ट्रक के पीछे चल रही एक कार में सवार किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल शाजापुर जिले के मक्सी से शाजापुर के बीच दिन-दहाड़े चोरी की घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं। ट्रक चालकों की शिकायतों के बावजूद स्थानी...

सांसद के घर में चोरी : पुलिस के फूले हाथ-पांव, मौके पर पहुंचे आला-अफसर

  देवास (निप्र) - भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी के तिलक नगर देवास स्थित निवास पर घुसकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और बड़े आला-अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जांच में जुट गए हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बदमाश घर से कितना माल लेकर फरार हुए हैं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। फिलहाल परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। तभी पता चलेगा कि किन सामानों की चोरी हुए हैं और कितना नुकसान हुआ है। देवास में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस को लगातार चुनौती देते हुए शहर के पॉश इलाकों में लगातार चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बार चोरों ने देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के घर को निशाना बनाया है। चोरी के दौरान घर में कोई नही था। बता दें कि सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी अपने परिवार समेत काम से बाहर गये हुए हैं। इसी दौरान चोरों ने उनके घर में धावा बोल दिया।  सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि चोरों ने दरवाजे...

प्राचीन मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति चोरी, पुजारियों में रोष, पुलिस चोर को तलाशने में जुटी

  बड़वानी (ब्यूरो) - प्राचीन ऋण मुक्तेश्वर शिव मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति चोरी हो गई। मामला हैरान करने वाला है, क्योंकि मंदिर नर्मदा के बेक वाटर में पानी के बीचोंबीच स्थित है, जहाँ नाव से जाना पड़ता है। सुबह पुजारी पूजा करने पहुंचे तो चोरी का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बड़वानी के राजघाट पर नर्मदा नदी के बेक वाटर के बीच स्थित ऋण मुक्तेश्वर मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति चोरी हो गई। मंदिर के पुजारी नारायण गोस्वामी के अनुसार ऋण मुक्तेश्वर मंदिर अति प्राचीन है। उन्होंने कहा कि वे रोजाना की तरह बुधवार सुबह जब पूजा करने मंदिर पहुंचे तो उन्हें मंदिर में भगवान की मूर्ति नहीं दिखी। उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि जिस किसी ने यह हरकत की है उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।  कोतवाली थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि राजघाट के समीप नर्मदा के बेक वाटर के बीच बने मंदिर से किसी ने मुख्य शिवलिंग के पास रखा छोटा शिवलिंग चुराया है। सूचना मिलते ही हम लोग यहां पहुंचे और हमने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल मामला पंजीबद्ध कर लि...

नये साल से पहले आबकारी विभाग के स्टोर से ही चोरी हो गई शराब,

 नर्मदापुरम (ब्यूरो) - नर्मदापुरम आबकारी कार्यलय के मालखाने में शराब तस्करों ने ही सेंधमारी कर हजारों रुपये की देशी एवं विदेशी शराब चोरी कर ली. इससे आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया. अनान-फानन में विभाग द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया और उनके पास से 4 पेटी अंग्रेजी शराब और 2 पेटी बियर की जब्त की. इस मामले का खुलासा होते ही आबकारी विभाग की नींद उड़ गई. 8 दिन पहले अवैध शराब बेचने के मामले में जिन तस्करों को आबकारी ने पकड़ा था. उन्हीं तस्करों ने मालखाने में रखी शराब पर हाथ साफ कर दिया.  आबकारी विभाग से साफ की पेटी दरअसल जिला आबकारी कार्यालय के मालखाने में मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात कार्यालय की बाउंड्रीवाल कूदकर अज्ञात चोर कार्यालय के अंदर घुस गए और मालखाने के रूम का ताला तोड़कर शराब की पेटियां चुराकर ले गए. बुधवार को सुबह जब कॉन्स्टेबल नर्मदा प्रसाद मेहरा कार्यालय खोलने के लिए पहुंचे तो कंट्रोल रूम का ताला टूटा मिला. इसके बाद कॉन्स्टेबल द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की मामले की ग...

धनिया कूट ले गए चोर कृषक ने थाने में दिया आवेदन

आरोन/गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - खेत में कटी हुई रखी धनिया को अज्ञात चोरों द्वारा कूटकर ले जाने का एक मामला गुना जिले की आरोन तहसील के अंतर्गत ग्राम कुमरयाई से प्रकाश में आया है फरियादी कृषक गंगाराम अहिरवार ने एक आवेदन थाना आरोन में दिया है जिसमें उसने बताया है कि 29,3 2022 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा उसके खेत में रखी धनिया की फसल को चोर  कूटकर त्रिपाल सहित ले गए

सेमल्दा हनुमान मंदिर से दान पेटी ले उड़े चोर

सेमल्दा/ धामनोद (निप्र) - थाना क्षेत्र के ग्राम सेमल्दा में बीती रात हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात हुई। मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर बदमाश अंदर घुसे तथा मंदिर में रखी दान पेटी ले उड़े। ग्राम के अनिल पटेल ने थाने पर आवेदन दिया है। मंदिर की साफ-सफाई व देखरेख करने वाले कार्तिक चौधरी ने बताया कि रोज की तरह जब सुबह छह बजे घर का दरवाजा खोला, तो सामने मंदिर में ताला खुला हुआ नजर आया। वे समझे कि शनिवार को सुंदरकांड होने की वजह से ताला खुला रह गया होगा। हमेशा की तरह मंदिर में सफाई के लिए पहुंचे, तो अलमारी खुली पड़ी थी। जबकि दान पेटी गायब थी। ग्राम के लोगों को घटना की जानकारी दी। सुबह नौ बजे खेतों में पहुंचे किसानों को दान पेटी व टूटा ताला मिला। कार्तिक ने बताया कि दान पेटी में करीब 20 हजार रुपये होना चाहिए। हनुमान जयंती पर राशि निकाली जाती है। इसके अलावा ग्राम से एक भैंस भी चोरी हुई है। बदमाशों ने ग्राम के सूरज चौधरी के यहां से चार मवेशी ले जाने का प्रयास किया था, किंतु एक भैंस ही ले जाने में सफलता मिली है। एक दिन पहले डोगर गांव में भी एक मंदिर को बदमाशों ने निशाना बनाया था। ग्रामीण ...

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए चोर, 5.50 लाख का सामान भी जप्त

  सनावद (सन्मति जैन) -   शुक्रवार को पुलिस द्वारा विगत 11 दिनों के दरमियान सनावद क्षेत्र में  हुई चोरियों के मामले में खुलासा किया गया । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नगर के सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपितों से चोरी का सामान खरीदने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए आभूषणों और अन्य सामान की कीमत साढ़े लाख रुपये बताई गई है। नवागत थाना प्रभारी वरुण तिवारी अनुसार सनावद में 4 अगस्त प्रयाग पार्क कालोनी में ओमप्रकाश माहेश्वरी एवं 15 अगस्त को पंडित कालोनी निवासी प्रवीण कुमार जैन और सोलंकी कालोनी निवासी श्रीराम पटेल के घरों में रात में चोरी की वारदात हुई थी। चोरों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास कालोनियों के सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर उन्हें देखा गया। गठित टीम द्वारा फुटेज में दिखाई दिए संदेही तूफानसिंह पिता जीतसिंह टांक (21 साल) निवासी इनपुन पुनर्वास एवं हेमंत पिता प्रकाश (18 साल) निवासी इनपुन पुनर्वास को पकड़कर पूछताछ की गई। इसमें दोनों आरोपितों ने ...