Skip to main content

Posts

Showing posts with the label लेटर पॉलिटिक्स

कांग्रेस नेता ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, इन विधायकों की विधायक निधि रोकने की मांग

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में बीते कुछ समय में काफी दल-बदल देखने को मिला है। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने अपनी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। जिससे कांग्रेस को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं अब ऐसे विधायकों को विधायक निधि रोकने की मांग उठने लगी है। इसे लेकर कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को लिखे पत्र में दल बदल करने वाले विधायकों की विधायक निधि रोकने की मांग की है। उन्होंने सवाल किया है कि जब वे पार्टी छोड़ चुके हैं, तो विधायक निधि का उपयोग क्यों कर रहे हैं? उपचुनाव जीत कर आएं, तब विधायक निधि का उपयोग करें। उन्होंने लोकतंत्र के संरक्षण की गुहार लगाई है।         एमपी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने लिखा, क्षेत्र के मान विधायकों ने सार्वजनिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है जो कि दल बदल कानून की वैधानिक परिधि में आती है और विधायक पद के लिये अयोग्यता की परिधि में भी आता है। आप विधि के प्रदेश में सबसे बड़े रक्ष...