यह कैसी स्मार्ट सिटी : गलियों में पानी भर जाने से 250 घरों के लोग परेशान, सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत
उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - कहने को तो यह शहर स्मार्ट सिटी है, लेकिन इस शहर में स्मार्ट सिटी की तरह कुछ नहीं हो रहा है। आज बात यदि बारिश के मौसम के इंतजाम की ही कर ली जाए तो पता चलेगा कि इस स्मार्ट सिटी में कागजों पर तो सब कुछ हो रहा है, लेकिन धरातल की स्थितियां कुछ ऐसी है कि पिछले चार दिनों से MR4 दारु गोदाम के पास की कई कॉलोनी के रहवासी जलजमाव की समस्या से परेशान है। जिसको लेकर सभी जिम्मेदारों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन फिर भी समस्याओं का समाधान करने को कोई तैयार नहीं है। क्षेत्रवासी इतने परेशान है कि बच्चे जहां स्कूल नहीं जा पा रहे हैं वही जल जमाव के कारण जहरीले जानवर तक घरों में घुसने लगे हैं। MR 4 दारु गोदाम के पास स्थित अपना नगर, प्रीति नगर, प्रेम नगर के पास की कुछ कॉलोनिया और भी है, जहां के रहवासी इन दिनों जलजमाव की समस्या से बुरी तरह परेशान है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पहले यहां पर पानी भर जाने की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन जब से यहां पानी की निकासी के लिए छोटे-छोटे पाइप लगा दिए गए हैं। तभी से कॉलोनी में पानी भरने लगा है। क्षेत्र में रहने वाली गुड्डी बाई ने बताया कि र...