Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शिवराज सिंह

मंच से थाना प्रभारी को धमकाया, कहा - ऐसी जगह फेंकवाऊंगा कि…....

  भोपाल/रायसेन (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रचार का दौर जारी है. इसी बीच पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे चुनावी सभा के दौरान मंडीदीप थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को धमकाते नजर आ रहे हैं. खास बात यह कि बीजेपी विधायक ने उस वक्त धमकी दी जब मंच पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित कर रहे थे. दरअसल, पूरा मामला विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रायसेन जिले के मंडीदीप का है. जहां कल गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां वे मंच से सभा में आई जनता को संबोधित कर रहे थे कि इसी बीच बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा मंडीदीप थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर पर भड़क गए और शिवराज सिंह मौजूदगी में गुंडागर्दी करते हुए थाना प्रभारी को धमकी दे डाली. वायरल वीडियो में विधायक यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ”ऐसी जगह फेंकवाऊंगा कि वापस नहीं आएगा.” इतना ही नहीं, पहले शिवराज सिंह भी थाना प्रभारी पर भड़कते हुए नजर आए. उन्होंने कहा, इनको हटाओ य...

नर्मदा नदी में क्रूज चलाने के प्रस्‍ताव पर उमा भारती को नाराजगी, ट्विटर पर जताया विरोध

  भाेपाल (स्टेट ब्यूराे) - मध्‍य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गंगा जी की तरह नर्मदा में क्रूज जलाने के प्रस्ताव पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट़्वीट कर कहा है कि नर्मदाजी में सिंचाई, गोपालन और परिक्रमा का सतोगुण पर्यटन संभव है। क्रूज चलाने की सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, क्योंकि नर्मदा जी सतोगुणी तरीके से भी बहुत रोजगार देती रही हैं और देती रहेंगी। उन्होंने कहा कि गंगाजी में सनातन काल से ही यातायात होता रहा है, पर नर्मदा मैया एकमात्र धारा हैं जिनकी परिक्रमा होती है, क्योंकि नर्मदा जी साक्षात शिव हैं जो कि धारा के रूप में बहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नर्मदाजी को आधा तो अवैध उत्खनन ने निगल लिया है। अब और बची कसर क्या क्रूूज से भी पूरा करे देंगे। उमा भारती ने ट्वीट में यह भी कहा है कि यह विचार हमारा तो हो ही नहीं सकता, यदि यह कुविचार कुछ अधिकारियों के दिमाग में आया है तो इस सोच को ही हम जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। गंगा जी में सनातन काल से ही यातायात होता रहा है, किंतु नर्मदा मैया एक मात्र धारा हैं जिनकी परिक्रमा होती है, क्योंकि नर्मदा जी साक्षात शिव हैं जो कि धारा के ...