भोपाल/रायसेन (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रचार का दौर जारी है. इसी बीच पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे चुनावी सभा के दौरान मंडीदीप थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को धमकाते नजर आ रहे हैं. खास बात यह कि बीजेपी विधायक ने उस वक्त धमकी दी जब मंच पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित कर रहे थे. दरअसल, पूरा मामला विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रायसेन जिले के मंडीदीप का है. जहां कल गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां वे मंच से सभा में आई जनता को संबोधित कर रहे थे कि इसी बीच बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा मंडीदीप थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर पर भड़क गए और शिवराज सिंह मौजूदगी में गुंडागर्दी करते हुए थाना प्रभारी को धमकी दे डाली. वायरल वीडियो में विधायक यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ”ऐसी जगह फेंकवाऊंगा कि वापस नहीं आएगा.” इतना ही नहीं, पहले शिवराज सिंह भी थाना प्रभारी पर भड़कते हुए नजर आए. उन्होंने कहा, इनको हटाओ य...