भाेपाल (स्टेट ब्यूराे) - मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गंगा जी की तरह नर्मदा में क्रूज जलाने के प्रस्ताव पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट़्वीट कर कहा है कि नर्मदाजी में सिंचाई, गोपालन और परिक्रमा का सतोगुण पर्यटन संभव है। क्रूज चलाने की सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, क्योंकि नर्मदा जी सतोगुणी तरीके से भी बहुत रोजगार देती रही हैं और देती रहेंगी। उन्होंने कहा कि गंगाजी में सनातन काल से ही यातायात होता रहा है, पर नर्मदा मैया एकमात्र धारा हैं जिनकी परिक्रमा होती है, क्योंकि नर्मदा जी साक्षात शिव हैं जो कि धारा के रूप में बहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नर्मदाजी को आधा तो अवैध उत्खनन ने निगल लिया है। अब और बची कसर क्या क्रूूज से भी पूरा करे देंगे। उमा भारती ने ट्वीट में यह भी कहा है कि यह विचार हमारा तो हो ही नहीं सकता, यदि यह कुविचार कुछ अधिकारियों के दिमाग में आया है तो इस सोच को ही हम जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। गंगा जी में सनातन काल से ही यातायात होता रहा है, किंतु नर्मदा मैया एक मात्र धारा हैं जिनकी परिक्रमा होती है, क्योंकि नर्मदा जी साक्षात शिव हैं जो कि धारा के रूप में बहते हैं.. नर्मदा जी में सिंचाई, गौपालन तथा परिक्रमा का सतोगुण पर्यटन संभव है।
देश की 4 प्रसिद्ध नदियों में क्रूज चलाने की तैयारी:MP-राजस्थान सहित 10 राज्यों को किया जाएगा कवर
केंद्र सरकार 10 राज्यों से गुजरने वाली देश की 4 प्रसिद्ध नदियों में क्रूज चलाने की तैयारी कर रही है। ये नदियां हैं- मप्र की लाइफलाइन नर्मदा, महानदी, कावेरी और गोदावरी। चारों नदियां कुल 4407 किमी लंबी हैं। सरकार इनमें गंगा विलास क्रूज की तर्ज पर लग्जरी परिवहन सेवा शुरू करना चाहती है। ये नदियां जिन शहरों से गुजरती हैं, वहां धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों की एक समृद्ध श्रृंखला है और यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज इसके लिए रिवर और सी क्रूज सेक्टर में काम करने वाले उद्योगपतियों से बातचीत कर ही है। यदि वे सहमत होते हैं तो इस साल के आखिर तक इन नदियों में क्रूज शुरू हो जाएगा। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि गंगा विलास क्रूज चलाने वाली कंपनी अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज के अलावा कुछ दूसरी विदेशी क्रूज कंपनियां इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखा सकती हैं। इसलिए संभावनाएं तलाश रहे हैं।
Comments
Post a Comment