बड़वाह (निप्र) - आयुक्त लोक शिक्षा भोपाल के निर्देश अनुसार सीएम राइज विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के लिए अकादमिक गतिविधियों के अतिरिक्त प्रतिभा को पहचानकर उनकी रुचि को निखरने के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सीएम राइज शासकीय कन्याउ मा वि बड़वाह में 10 दिवसीय समर केम्प का आयोजन प्राचार्य हंसा कांनूडे उपप्राचार्य निर्मल चौधरी नोडल अधिकारी विशालसिंह चौहान के निर्देशन में किया जा रहा है। जिसके आधार पर स्पोर्ट्स आर्ट क्राफ्ट एवं नृत्य तीन थीम का चयन किया गया है। स्पोर्ट्स डी.एस. चौहान आर्ट क्राफ्ट सीमा भार्गव नृत्य अनुष्का वर्मा व योग मेडिटेसन नीति देशवाली आत्म रक्षा का प्रशिक्षण आयुषी चुतर्वेदी के द्वारा दिया जायेगा। समर केम्प 1 मई से 10 मई तक आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। प्रथम दिवस अलग अलग थीम में लगभग 60 बालिकाओ ने अपना पंजीयन करवाया है। इस अवसर पर अनूप अत्रे, राजेश पाटीदार, नवीन मिश्रा, नागभूषण शर्मा, राकेश शर्मा,अनीता विजयवर्गीय, सुनीता परमार, पुष्पा भालेकर, ऋतू पवार, सुनीता कानूडे सहित स्टाफ सदस्...