Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सीएम राइज

सीएम राइज शासकीय कन्या उमावि में दस दिवसीय समर केम्प का शुभारंभ

बड़वाह (निप्र) - आयुक्त लोक शिक्षा भोपाल के निर्देश अनुसार सीएम राइज विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के लिए अकादमिक गतिविधियों के अतिरिक्त प्रतिभा को पहचानकर उनकी रुचि को निखरने के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।  इसके तहत सीएम राइज शासकीय कन्याउ मा वि बड़वाह में  10 दिवसीय समर केम्प का आयोजन प्राचार्य हंसा कांनूडे उपप्राचार्य निर्मल चौधरी नोडल अधिकारी विशालसिंह चौहान के निर्देशन में किया जा रहा है। जिसके आधार पर स्पोर्ट्स आर्ट क्राफ्ट एवं नृत्य तीन थीम का चयन किया गया है। स्पोर्ट्स डी.एस. चौहान  आर्ट क्राफ्ट सीमा भार्गव नृत्य अनुष्का वर्मा व योग मेडिटेसन नीति देशवाली आत्म रक्षा का प्रशिक्षण आयुषी चुतर्वेदी के द्वारा दिया जायेगा। समर केम्प 1 मई से 10 मई तक आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। प्रथम दिवस अलग अलग थीम में लगभग 60 बालिकाओ ने अपना पंजीयन करवाया है। इस अवसर पर अनूप अत्रे, राजेश पाटीदार, नवीन मिश्रा, नागभूषण शर्मा, राकेश शर्मा,अनीता विजयवर्गीय, सुनीता परमार,  पुष्पा भालेकर, ऋतू पवार, सुनीता कानूडे सहित स्टाफ सदस्...

मॉडल स्कूल बनेगा सीएम राइज स्कूल, आकार देने की कवायद शुरू

देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) -   प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सीएम राइज स्कूल योजना के तहत शहर में स्थित मॉडल स्कूल का चयन किया गया है। ध्यान रहे दिनांक 22/08/2016 को मॉडल स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय से अलग होकर अपने बालगढ़ रोड स्थित नवनिर्मित भवन में प्रभारी प्राचार्य विकास महाजन, अन्य दो शिक्षकों रविन्द्र नरवरे तथा एच एल जाट द्वारा 267 विद्यार्थियों को लेकर संघर्षमयी स्थितियो में स्थानांतरित किया गया था। एक वर्ष बाद वर्तमान प्राचार्य अनिल सोलंकी ने पदभार ग्रहण किया था। तबसे आज तक संस्था ने सभी क्षेत्रों में स्टाफ के सहयोग से उत्तरोत्तर प्रगति की है। जिसका विगत दिनो सरकार द्वारा अधिकृत आर्किटेक्ट तथा सर्वेयर टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया। उन्होने मौजूदा भवन, रिक्त भुमि एवं आसपास के क्षेत्रों को देखा। अब वह अपनी रिपोर्ट बनाकार वरिष्ठ अधिकारियो को देंगे। इनकी रिपोर्ट के आधार पर डीपीआर बनने क साथ ही बजट की स्वीकृती प्राप्त होगी। ध्यान रहे सीएम राइज स्कूलों में विद्यार्थियों को निजी स्कूलो जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा का माहौल मिलेगा। इन स्कूलो को खोलने का म...