Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बैतूल

बैतूल संसदीय क्षेत्र का चुनाव स्थगित, बदलेगी लोकसभा चुनाव की तारीख

 बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत,  रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मतदान स्थगन की घोषणा की बैतूल (ब्यूरो) - बैतूल संसदीय क्षेत्र का लोकसभा चुनाव स्थगित कर दिया गया है। बैतूल संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। मंगलवार को बसपा के प्रत्याशी का निधन हो जाने के कारण 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त होने के बाद बैतूल संसदीय क्षेत्र की निर्वाचन प्रक्रिया की आगामी कार्रवाई होगी। बैतूल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मतदान स्थगन की घोषणा कर दी है।  रिटर्निंग अधिकारी का बयान- यह है नियम  लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 52 अंतर्गत बैतूल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मतदान स्थगन की घोषणा में कहा है कि एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि, लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-29 बैतूल (अ.ज.जा.) से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनै...

अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर 27 किलो चांदी, 8 तोला सोना जब्त

बैतूल (ब्यूरो) - बैतूल जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। जहाँ पुलिस ने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर सघन जांच के दौरान 8 तोला सोना, 27 किलो चांदी जप्ती की गई। जिसकी बाजार कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। बता दें कि जिले के भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के पाली झाकस चेक पोस्ट पर नाके बंदी के दौरान यह जब्ती की गई। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में आचार संहिता के चलते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा 2 दिन पूर्व ही बैतूल जिले से लगने वाली सीमाओं पर नाकेबंदी एवं चेक पोस्ट पर सघन जांच के निर्देश दिए गए थे। एसडीएम भैंसदेही अनिता पटेल ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पाली झाकस पर जांच के दौरान इंदौर में पंजीकृत बोलेरो वाहन एमपी-09-9024 में से यह सामग्री जप्त की गई। महाराष्ट्र की ओर से सीमा में प्रवेश कर रहे इस वाहन से मिथलेश उर्फ लल्ला निवासी दामजीपुरा 27 किलो चांदी एवं 8 तोला सोना मिलने पर सख्ती से जांच की गई। जांच के दौरान युवक के पास किसी भी तरह के कागज नहीं पाए गए। आचार संहिता के दृष्टिगत ले जा रहे इस सामा...

स्वास्थ्य विभाग का स्टोरकीपर निकला करोड़पति, जानें EOW के छापे में मिली कितनी प्रॉपर्टी

बैतूल (ब्युरो) -   प्रदेश के सीहोर के बाद अब बैतूल के जिला स्वास्थ्य विभाग में स्टोरकीपर का काम देख रहे केबी वर्मा धनकुबेर निकले. उनके सीहोर और बैतूल आवास पर एक साथ ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ इस लिपिक की मासिक सैलरी महज  30 से 35 हजार रुपये है, लेकिन इनके पास से ईओडब्ल्यू की टीम को करीब 45 लाख रुपये नगद और 9 लाख रुपये के आभूषण मिले हैं. साथ ही विभिन्न खातों में 22 लाख की राशि मिली है. सीहोर के जिला अस्पताल के स्टोर कीपर रहे तृतीय श्रेणी लिपिक केबी शर्मा दरअसल वर्तमान में बैतूल में भी सीएमएचओ कार्यालय में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ है. ईओडब्ल्यू भोपाल के एसपी राजेश शर्मा के नेतृत्व में जब इस स्टोर कीपर के सीहोर स्थित दांगी स्टेट कॉलोनी के निज आवास तथा बैतूल के आवास पर छापामार कार्रवाई की गई तो यह अदना सा बाबू धनकुबेर निकला. ईओडब्ल्यू की टीम को इस बाबू के घर से करीब 45 लाख रुपये नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण और कुछ पॉलिसियां मिली हैं. 9 लाख रुपये के आभूषण मिले हैं. 22 लाख खाते में मिले हैं. 23 एलआईसी की पॉलिसियां और जम...