Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बत्ती गुल मीटर चालू

बिजली कंपनी की नियमो में कारास्तानी :पिछली बार कम इस बार दुगना बिल, उपभोक्ता परेशान

(उपभोक्ता का ज्यादा बिजली बिल आने पर शिकायत करने पर कंपनी को 100 वाट के बल्ब और 1 हजार वाट के हीटर से मीटर की प्लस चेकिंग कर उपभोक्ता का संतुष्ट करना होता है और फिर भी उपभोक्ता असंतुष्ट हों तो ..) हरदा (निखिल रूनवाल) - हरदा में साल के कुछ महीनों के अचानक से बिजली बिलों अप्रकतिक बढ़ोतरी व कुछ जायज व कुछ में तकनीकी खामी  की वजह से उपभोक्ता पर बढ़ते बिलो का भार बढ़ता जाता है और आवेदक की शिक़ायत हमेशा रही है कि पिछले महीने इतना कम बिल आया जबकि ज्यादा बिजली भी खर्च नही की जैसे आये दिन किस्से अब आम हो चले है। शहर के अधिकांश रहवासी बिजली बिल में अचानक हो रही वृद्घि से परेशान हैं। यहां ज्यादातर उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली खपत में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन बिजली बिल में 500 से एक हजार रुपये तक का इजाफा हो रहा है। बिजली कंपनी भी शिकायतों का समाधान नहीं कर रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पर पहले भी बिजली बिलों में कई गड़बड़ियों के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं नगर के विभिन्न जोन के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी में अचानक बढ़े हुए बिजली के बिल आने से लोग खासे परेशान हैं। हालांकि, क...