Skip to main content

Posts

Showing posts with the label नकली घी

नकली घी बनाने की फैक्टरी में 4,200 किलो अमानक घी बरामद

 प्रदेश के बाहर भी होता था सप्लॉय इंदौर (निप्र) - इंदौर क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात भवरकुआं थाना स्थित नकली घी बनाने वाली एक कंपनी पर छापामार कार्रवाई की गई, जहां पर 4200 अमानक स्तर का घी और 4100 किलो अमानक स्तर की चायपत्ती बरामद हुई है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिलती थी कि फैक्ट्री में मिलावट और एक्सपायरी डेट के घी पैकिंग कर बाहर के जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री संचालक खिलाफ मामला दर्ज किया है। ASP गुरु पाराशर के अनुसार क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भवरकुआं थाना स्थित ग्राम पालदा के फार्म श्रीरामपुर डेरी इंडस्ट्री में लंबे समय से अमानक स्तर का मिलावटी घी का निर्माण किया जा रहा है। वही एक्सपायरी डेट के घी को पैकिंग कर बेचा जा रहा है। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मौके से 4200 किलो अमानक स्तर का घी सहित अमानक स्तर की 4100 किलो चायपत्ती बरामद हुआ है। जिसका मूल्य लगभग 20 लाख व चायपत्ती का मूल्य 7 लाख बताया जा रहा है। कम्पनी द्वारा अन्य विभिन...