Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विधिक सेवा

जज साहब, मेरा कोई नहीं है, मेरी जमानत करवा दीजिए, तहसील विधिक सेवा समिति ने किया बंदियों को जागरूक

बड़वाह (निप्र) - बन्दी के शब्दों में बेचारगियों के साथ अपराध बोध के भाव थे, जब न्यायाधीश सुशील गेहलोत, सनावद द्वारा जेल बन्दियों से अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति सनावद की हैसियत से उनकी समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे, तभी एक बन्दी ने जमानत करवाए जाने का आग्रह किया, बन्दी यदि असमर्थ है, उसके परिवार में कोई ना होने पर बन्दी को विधिक सहायता से अधिवक्ता की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकती है। अन्य बन्दियों को आवश्यक सलाह देकर धैर्य पूर्वक समाज की मुख्यधारा में बने रहने की समझाइश दी गई। जेलर श्याम वर्मा द्वारा बन्दियों को दिए जा रहे भोजन व अन्य सुविधाओं की जानकारी से अवगत करवाया। जेल में लगभग 164 बन्दी हैं, जिसमें 7 बन्दी सजायाफ्ता है, बाकी 157 विचाराधीन बन्दी है।

विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा जिला परिवहन कार्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

देवास (पं रघुनंदन समाधिया ) - मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्रीमती निहारिका सिंह एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शक्ति रावत द्वारा जिला परिवहन कार्यालय देवास के सहयोग से कोविड-19 की गाईडलाइन का पालन करते हुए विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निहारिका सिंह ने उपस्थित लोगो को यातायात के नियम, मोटर व्हीकल एक्ट, बीमा संबंधी कानून एवं मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया। साथ ही लोगो को नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शक्ति रावत ने लोगों को जिला प्राधिकरण की निःशुल्क सलाह सहायता योजना, पंच-ज अभियान के संबंध में जागरूक किया गया। शिविर में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने लायसेंस, वाहन का पंजीयन, नामांतरण की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए आरटीओ कार्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में आमजन एवं जिला परिवहन कार्याल...