बड़वाह (निप्र) - बन्दी के शब्दों में बेचारगियों के साथ अपराध बोध के भाव थे, जब न्यायाधीश सुशील गेहलोत, सनावद द्वारा जेल बन्दियों से अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति सनावद की हैसियत से उनकी समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे, तभी एक बन्दी ने जमानत करवाए जाने का आग्रह किया, बन्दी यदि असमर्थ है, उसके परिवार में कोई ना होने पर बन्दी को विधिक सहायता से अधिवक्ता की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकती है। अन्य बन्दियों को आवश्यक सलाह देकर धैर्य पूर्वक समाज की मुख्यधारा में बने रहने की समझाइश दी गई। जेलर श्याम वर्मा द्वारा बन्दियों को दिए जा रहे भोजन व अन्य सुविधाओं की जानकारी से अवगत करवाया। जेल में लगभग 164 बन्दी हैं, जिसमें 7 बन्दी सजायाफ्ता है, बाकी 157 विचाराधीन बन्दी है।