Skip to main content

Posts

Showing posts with the label dewas

अभा ब्राह्मण महासंघ का श्रावणी उपाकर्म रविवार को

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावणी श्रावणी उपाकर्म का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि मंडी धर्मशाला में 22 अगस्त, रविवार को प्रात: 8 बजे पं. नीलेश शास्त्री के आचार्यत्व में उक्त आयोजन संपन्न होगा। महासंघ के महामंत्री दिनेश मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष सतीश दुबे ने समाजजन से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर परंपरा का निर्वहन करते हुए जनेऊ धारण करें। कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए युवा संघ अध्यक्ष पं. महेंद्र व्यास, पं. ओपी शर्मा, पं. लोकेश जोशी, पं. गौरीशंकर चौबे, पं. मुकेश शर्मा, पं. नयन कानूनगो, पं. कपिल व्यास, पं. सुदर्शन दुबे, पं. रोहित उपाध्याय, पं. समीर शर्मा, पं. आकाश अवस्थी, पं. संजय दुबे, पं. छोटू पांडे, पं. दीपेश कानूनगो आदि उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी युवा संघ प्रवक्ता पं. रोहित उपाध्याय ने दी

सरकार की लाख पाबंदी के बावजूद ताजिया जलसे के साथ नगर भ्रमण पर

कन्नौद (निप्र) - स्थानीय नगर में ऑल सवेरे अपने अपने मुकाम से ताजिए नगर भ्रमण के लिए निकले सैकड़ों की संख्या में हिंदू मुस्लिम युवा जन ताजिया के सामने कुदते फांदते हर्षोल्लास के साथ सड़कों पर निकले जबकि पुलिस प्रशासन ने एक दिन पहले ही पत्रकार वार्ता में मध्यप्रदेश शासन की गाइडलाइन का पालन करने की बात कही थी जिसकी पूरी तरीके से आवेलहना की गई इसके पीछे जो हमने जानकारी आम लोगों से ली तो उन्होंने बताया 4 दिन पहले जब तिरंगा यात्रा निकली थी तो कौन सा शासन की गाइड लाइन का नियम आयोजकों ने निभाया था जब जवाबदार व्यक्ति ही अपने शासन की परवाह नहीं करता है तो आमजन शासन के नियम को क्यों माने उल्टा उन लोगों ने यह प्रश्न किया कि राजनीतिक रेलिया राजनीतिक नेताओं के कार्यक्रम क्या गाइडलाइन के अनुसार होते हैं जब वह इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो शासन उनके विरुद्ध कोई भी कदम नहीं उठाता है सबसे पहले उनके खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करना चाहिए इसके बाद धार्मिक उत्सव पर प्रशासन ने यह नियम लागू करना चाहिए इस तरह के जवाब मिलने के बाद यह बात स्पष्ट हो गई कि सरकार के नुमाइंदे सत्ता पक्ष के लोग अपनी सरकार के निय...

जिले की सभी उचित मूल्‍य दुकानों पर उत्‍सव के माहौल में कारोना गाईड-लाईन का पालन करते हुए हितग्राहियों को करें राशन का वितरण - जि पं सीइओ श्री चौहान

‘’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ कार्यक्रम में सांसद श्री महेन्‍द्र सिंह सोलंकी मुख्‍य अतिथि होंगे देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान ने समय-सीमा संबंधी लंबित पत्र के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर सभाकक्ष में ली। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री प्रिया वर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सभी विकाखण्‍ड के अधिकारी वर्चुअल माध्‍यम से जुडे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि जिलास्‍तरीय मुख्‍य कार्यक्रम देवास में कर्मचारी कॉलोनी स्‍टेशन रोड गौतम बुद्ध उपभोक्ता भण्‍डार में प्रात: दस बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में सांसद श्री महेन्‍द्र सिंह सोलंकी मुख्‍य अतिथि होंगे। उन्‍होंने निर्देश दिये कि जिले की प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान पर ‘’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ अन्न उत्सव कार्यक्रम की तैयारियां समय रहते कर ले। कार्यक्रम में स्‍थानीय जनप्रतिनिधि...

आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर 8000 लीटर महुआ लहान किया जब्त, आबकारी अधिनियम के तहत 08 प्रकरण पंजीबद्ध

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय करने वाले आरोपियों पर  आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे ने बताया कि  देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज गुरुवार को कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में वृत्त बागली अ के भील अमला,  देवगढ़ एवं बागली ब के देवगढ़, कंजर डेरा धानी घाटी  में विधिवत दबिश दी गई। दबिश के दौरान भारी मात्रा में लाहन और हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत, 08 प्रकरण कायम किए गए। उक्त प्रकरण में 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 8000 किलो महुआ लहान जप्त किया। मदिरा व लहान का बाजार मूल्य 422000 रुपए है। लहान को विधिवत मौके पर नष्ट किया गया।कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, श्री उमेश स्वर्णकार, सुश्री राजकुमारी मंडलोई, श्...

महिला आत्मनिर्भर बनती है तो परिवार की आर्थिक संपन्नता बडने से परिवार धर्म, कर्म के क्षेत्र में आगे आता है - स्वामी श्रीविष्णुप्रपन्नाचार्यजी महाराज

कांटाफोड (राजेन्द्र तंवर) - आत्मनिर्भर बनने से आत्मविश्वास उत्पन्न होता है। महिला के आत्मनिर्भर बनने पर निश्चित ही परिवार की आर्थिक संपन्नता बडने के साथ व्यवस्तता होती है। जिससे उस परिवार का मन अपने कर्म और धर्म में ही बना रहता है। वर्तमान परिवेश में महिला का आत्मनिर्भर बनना बहुत आवश्यक है।श्रीनागौरिया पीठाधिश्वर अनंतश्री विभूषित स्वामी श्रीविष्णुप्रपन्नाचार्यजी महाराज ने देवास जिला माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आत्मनिर्भर महिलाओं के सम्मान समाराहे में उक्त बात कही। पूज्यश्री ने कहा कि आत्मनिर्भर बनकर ही हम आगे कुछ कर सकते है। देवास जिला माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती साधना बियाणी ने अपने स्वागत भाषण के साथ कहा कि हमारा संगठन महिला सशक्तीकरण, आत्मनिर्भर बनने  के लिए कार्य कर रहा है। सभी महिलाए इसे अभियान मानकर आत्मनिर्भर बनने के लिए कुछ न कुछ कार्य करती रहे। समाज ऐसी महिलाओं को सम्मानीत करता है जो हमारे लिउ प्रेरणा स्त्रोत है। इस समारोह में अपने स्तर पर कृषि कार्य करते हुए धर्म मेे कार्य में सहयोग करने वाली श्रीमती कृष्णादेवी सिंगी को समाजजनो द्वारा प्रदत्त धरती भूषण सम्मान से...