देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड देवास ने बताया कि देवास जिले में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07272-251573 है। कन्ट्रोल रूम में कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड देवास श्रीमती अमिता गिरि गोस्वामी को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है।