Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बिजली बिल

बिजली बिलों में आ रही विसंगतियों, भारी भरकम बिलों को लेकर भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

देवास (रघुनंदन समाधिया) - घरेलू बिजली बिलों में आ रही विसंगतियों को दूर करने, भारी भरकम बिलों एवं अन्य विद्युत संबंधी समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत ने रैली निकालकर ग्रामीणों के साथ मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी विजयागंज मंडी के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा। संघ के सचिव राजेन्द्र जोशी ने बताया कि विद्युत वितरण केन्द्र विजयागंज मण्डी के अन्तर्गत 30 से 40 गांव में विद्युत प्रदाय होती है। लेकिन वर्तमान में विद्युत बिलो में कई विसंगतियां आ रही है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लगातार विसंगतिपूर्ण विद्युत बिल दिए जा रहे है, कुछ मामलों में विद्युत देयक की राशि उपभोक्ता की क्षमता से अधिक होती है। इस प्रकार विसंगतियों को दूर किया जाकर भविष्य में इस प्रकार से बढ़ी हुई राशि के देयकों पर तत्काल कार्यवाही की जाए। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता के घर पर विद्युत मीटर स्थापित किए गए है, किन्तु देखा जा रहा है कि कंपनी द्वारा मीटर रीडिंग के बगैर मनमाने विद्युत बिल देयक उपभोक्ताओं को दिए जा रहे है। इसलिए मीटर की नियमानुसार रीडिंग लेकर बिल दिए जाए। कंपनी के कर्म...

सब्जी बेचने वाली को थमाया 1 लाख 53 हजार 583 रुपए का बिजली बिल, 25 हजार रुपए जमा करने के बाद भी कटा बिजली कनेक्शन

 8 दिनों से अधेरे में रह रही महिला एसडीएम के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी उज्जैन (निप्र) - बिजली कंपनी ने सब्जी बेचने वाली गरीब महिला को डेढ़ लाख से ज्यादा का बिल थमा दिया। महिला गुरुवार को एसडीएम के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी। उसके यहां पर कंपनी ने बिजली कनेक्शन भी काट दिया है। परिवार 8 दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर है। महिला पूर्व में बिल के 25000 रुपए जमा भी कर चुकी है। उसके बावजूद 1 लाख 53 हजार 583 का बिल जारी कर दिया गया।  वाल्मीकि कॉलोनी घास मंडी निवासी सब्जी बेचने वाली सपना जायसवाल अधिकारियों के सामने रो पड़ी। उसने कहा सब्जी बेचकर परिवार पाल रही हूं, इतना बिल कैसे जमा कर पाऊंगी। पूर्व पार्षद माया त्रिवेदी महिला को एसडीएम कल्याणी पांडे के पास लेकर गई और समस्या से उन्हें अवगत कराया। इसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों को भी बिल की प्रति दिखाई। महिला ने बताया पिछले लॉकडाउन से लेकर अब तक वह ₹25000 के बिल का भुगतान कर चुकी है। पहले ₹200 रुपए बिल आता था, जिसका भुगतान लॉकडाउन से पहले तक उसने बराबर किया। उसके बाद रीडिंग नहीं होने से ₹75000 रुपए का बिल पहुंचा दिया गया और कनेक्शन भी काट द...