Skip to main content

Posts

Showing posts with the label एटीएस

खंडवा में फिर मिला सिमी-आईएसआईएस से कनेक्शन, एटीएस ने नाबालिग समेत 2 को किया गिरफ्तार

 खंडवा (ब्यूरो) - जिले में एटीएस ने छापा मारकर इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध दो लोगों को पकड़ा है। इनमें से एक नाबालिग है। एटीएस ने इनके कब्जे से IM, ISIS और दूसरे संगठनों का जिहादी साहित्य, 4 फोन, 1 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस मिले हैं। इसके अलावा IM और ISIS के वीडियो और ऑडियो भी बरामद किए हैं।  एटीएस को इनपुट मिल रहा था कि एक व्यक्ति इंडियन मुजाहिदीन के मॉड्यूल पर काम कर रहा है। जिसके बाद जाँच पड़ताल शुरू की गई, तभी गुरुवार को एटीएस ने खंडवा के पंधाना रोड पर स्थित सलूजा कालोनी से 34 साल के फैजान शेख को गिरफ्तार किया है। इसके बाद गुलमोहर कॉलोनी से नाबालिग को उठाया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि फैजान खंडवा में रहकर लोन वुल्फ अटैक की तैयारी में था। क्योंकि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता था, जिससे वह स्वयं को इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल और सिमी के अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद साबित कर सके। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए वह लंबे समय से अवैध हथियार के कारोबार करने वालों के संपर्क में भी था। हालांकि उसकी योजना पूरी होने से पहले ही एटीएस को इंटेलिजेंस इनपुट मिल गया, जिसके ...