Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शहडोल

शिक्षा माफिया पर बड़ा एक्शन, 14 अशासकीय विद्यालयों पर 28 लाख का लगा जुर्माना

शहडोल (ब्यूरो) - शहडोल जिला प्रशासन ने संचालित निजी स्कूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 14 निजी स्कूल के खिलाफ 28 लाख का जुर्माना लगाया गया है। कलेक्टर ने आदेश दिया है कि संबंधित स्कूल संचालक अभिभावकों को बढ़ी हुई राशि तत्काल वापस करें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निजी स्कूल संचालकों की ओर से छात्रों के अभिभावकों से नियमों के विरुद्ध वसूली की गई थी। शासन ने अतिरिक्त राशि को वापस करने के निर्देश निजी स्कूल के संचालकों को दिए हैं। आगामी शैक्षणिक सत्रों में स्कूल फीस में वृद्धि न हो, स्कूल ड्रेस में परिवर्तन न हो और अभिभावक निर्धारित दरों पर स्कूल से किताबें खरीद सकें। आदेशानुसार कहा गया है कि संस्था द्वारा सत्र 2022-23 से फीस वृद्धि कर संग्रहित की गई संपूर्ण राशि उनके पालक या अभिभावकों को आनलाइन नेट बैंकिग के माध्यम से 30 दिन के अंदर वापस किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त नियम के उपबंध 9 (9) का प्रयोग करते हुए संस्था पर प्रतिदाय आदेश के अतिरिक्त प्रत्येक स्कूल पर 2-2 लाख रुपए की शास्ति अधिरोपित की जाती है। इस प्रकार कुल 24 लाख रुपए की राशि को 30 दिन के अंदर नियम के नियम 3(3) अंत...

सरकारी राशन दुकान में चाेरी: कई क्विंटल अनाज की बोरियों पर किया हाथ साफ, गिरफ्त से बाहर आरोपी

        शहडोल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सरकारी राशन दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोरी कई क्विंटल अनाज की बोरियां चुराकर ले गए. इस मामले में पुलिस अज्ञात चारों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, घटना जयसिंहनगर जनपद के गजवाही पीडीएस दुकान की है. जहां बीती रात चारों ने दुकान पर धावा बाेल दिया और कई क्विंटल अनाज बोरियां चुरा ले गए. कुछ बाेरियां दुकान के सामने मैदान में पड़ी मिली. जिसे देख ग्रामीणों ने फौरन सीधी थाना पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. इधर, पुलिस ने मैदान में पड़ी अनाज की बोरियों को वापस दुकान में रखवा दिया है. वहीं पुलिस अब अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. गौरतलब है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद ही अपराधियों में कानून का खौफ नहीं है और वह वारदाताओं के अंजाम देने से बाज नहीं आ रह हैं.

अंतरराज्यीय चंदन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़: 3 आरोपी गिरफ्तार, 63 किलो चंदन और बोलेरो जब्त

 शहडोल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में चंदन लकड़ी की तस्करी लगातार बढ़ते जा रही है। इसी बीच शहडोल जिले के सिंहपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आज अंतरराज्यीय चंदन तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन सस्दयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 63 किलो चंदन की लकड़ी और एक बोलेरो गाड़ी जब्त की गई है। जब्त माल की कीमत 18 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश और बिहार के बताए जा रहे है। पुलिस के अनुसार, 7 जून को शोभनाथ बैगा निवासी सिंहपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी जमीन पर लगे 20-25 चंदन के पेड़ चोरी हो गए है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी तरह सिंहपुर निवासी अजीत कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी जमीन पर लगे चंदन के पेड़ को 29 जून की रात को चोरी हो गए हैं। सोहागपुर थाने में आशीष कुशवाहा निवासी गढ़ी सोहागपुर ने रिपोर्ट किया था कि उसकी जमीन पर लगे चंदन के पेड़ को अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर लिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया था। चंदन के पेड़ों की चोरियों को ...

सरपंच-सचिव का तुगलकी फरमान - "जानवर खुले में छोड़े तो पड़ेंगे पांच जूते और होगा पांच सौ रुपये का जुर्माना"

  शहडोल (ब्यूरो) - एमपी सचमुच अजब है गजब ऐसा ही अजब गजब वाक्या शहडोल जिले के जयसिहनगर जनपद के ग्राम पंचायत नगनौडी में सामने आया है। जंहा गांव के सरपंच व सचिव ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है।सरपंच सचिव ने ढोल बजवाकर मुनादी कराई है कि यदि गांव के लोगो के मवेशी खुले में घूमते मिले तो 5 पनही (5 जूते मारकर) 5 सौ का जुर्माना किया जाएगा।  उनके इस फरमान से ग्रामीणो में रोष है। सरपंच के इस बेतुके फरमान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिले के जनपद पंचायत जयसिहनगर के ग्राम पंचायत नगनौडी से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है। जंहा गांव के सरपंच व सचिव ने गांव में डिग्गी पिटवा मुनादी कराते हुए ,  तुगलकी फरमान जारी किया है। यदि ग्रामीणो के मवेशी खुले में घूमेंगे तो उन्हें पांच पनही ( पांच जूता ) मारकर 5 सौर रुपए का जुर्माना भरा जाएगा। उनके इस बेतुके फरमान से ग्रामीणो में रोष है। इस बेतुके फरमान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।  मुनादी का वीडियो वायरल होने के बाद गांव के सभी लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं, वही इस मुनादी के बाद गांव वालों न...

शिक्षा के मंदिर में शराबी शिक्षक, कपड़े उतारकर कुर्सी में बैठा, वीडियो वायरल

  शहडोल (ब्यूरो) - बच्चे देश के आने वाले भविष्य हैं। जिनकी नींव स्कूल से मजबूत होती है, और यह नींव एक शिक्षक ही डाल सकता है। लेकिन जब शिक्षक का भविष्य ही अंधकार में हो तो बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा। मामला शहडोल के जयसिंहनगर अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक स्कूल बाकीबरा का है। जहां पढ़ाने वाले एक शिक्षक का नशे में धुत वीडियो वायरल हुआ है। शिक्षक ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। लड़खड़ाते कदमों के साथ वह स्कूल में अचेत अवस्था में कपड़े उतारकर पड़ा रहा। इस दौरान उनके इस करतूत को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की बंसल न्यूज पुष्टि नहीं करता है।  शिक्षक का वीडियो वायरल शिक्षक अमन सिह नशे में धुत्त होकर विद्यालय पहुचे जहां उन्हें इस हालत में देखर छात्र डर गए। शिक्षक अमन ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह ठीक से चल भी नही पा रहा थे। लड़खड़ाते कदमो के साथ वे विद्यालय पहुंचे जहां वह कुर्सी पर बेहोशी की हालत में कपड़े उतार कर अंडरवियर में बैठे थे। उनकी इस करतूत को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया...