Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सट्टा

आईपीएल सट्टा: 16 सटोरिए चढ़े पुलिस हत्थे, 16 हजार कैश और मोबाइल जब्त

       इंदौर (निप्र) - मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस ने आईपीएल सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 16 सटोरिए को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दर्जनों मोबाइल जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस को लाखों-करोड़ों का हिसाब-किताब भी मिला है। इस कार्रवाई को इंदौर ग्रामीण पुलिस ने अंजाम दिया है। दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला मुख्य आरोपी दिनेश अग्रवाल आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलवाता था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने बताए गए मकान में दबिश दी और 16 सटोरिए को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में दो महाराष्ट्र रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ ही दर्जनों मोबाइल जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने उनके कब्जे से 16 हजार रुपए बरामद किए है। पुलिस की मानें तो सटोरियों की अन्य राज्यों में भी लिंक हो सकती है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

आईपीएल मैच पर सट्टा कारोबार कर रहा सटोरिया गिरफ्तार, भारी मात्र में कैश बरामद, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

रीवा (ब्यूरो) - देशभर में आईपीएल की बड़ी धूम देखी जा रही है। जहां खिलाड़ियों द्वारा स्टेडियम में छक्के-चौके की बारिश की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ सटोरियों के द्वारा बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के रीवा जिले में प्रशासन ने ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चला रहे आरोपी का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने एक सटोरिये को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नोटों को बरामद किया है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके की पधमधर कॉलोनी का है। जहां रीवा पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक मकान में आईपीएल मैच को लेकर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार किया जा रहा है। वहीं जानकारी के आधार पुलिस ने मकान पर छापा मारा तो हर बॉल पर ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने एक सटोरिये को गिरफ्तार कर लिया, जिसका नाम छम्मन सिंधी बताया जा रहा है। वहीं पैसा इतना ज्यादा मात्रा में था कि पुलिस को पैसे गिनने के लिए मशीन भी मंगवानी पड़ी। पुलिस ने इस दौरान 1 करोड़ 29 लाख रुपए बरामद किया। इसके अलावा पुलिस को सट्टा में इस्तेमाल होने वाले सामान भी मिले, जिसे तुरंत पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस...

आईपीएल मैच का सट्टा लिखने वाले आरोपी गिरफ्तार

  खातेगॉव/देवास (निप्र) - पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री संपत उपाध्याय के द्वारा जुआ, सट्टा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित  किया गया है सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) कन्नौद श्री आकाश भूरिया एवं एसडीओपी महोदय कन्नौद श्री केतन अडलक के मार्गदर्शन मे खातेगॉव पुलिस के द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी अरविंद पिता गबुलाल जायसवाल उम्र 47 साल नि0 कन्नौद रोड़ खातेगॉव को उसके घर कन्नौद रोड़ खातेगॉव से आईपीएल का सट्टा लिखते गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से सट्टा चलाने के लिये 1 टीव्ही, 1 सेटअप बाक्स, 2 रिमोट 2 मोबाईल, 1 लीड पेन, रजिस्टर, 1 केल्कुलेटर, एवं नगदी 240000 रु0 जप्त किये गये है। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है आरोपी के बताये मेमो के अनुसार अन्य साथी आरोपीयो की तलाष जारी है। उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक विक्रांत झांझोट, उप निरी0 नरेन्द्र ठाकुर, सीमा परमार, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र राजपुत, रविन्द्र तौमर, पवन शर्मा, आरक्षक सुमित चौहान, सोहन, श्याम उपाध्याय, रिंकू राजपुत, रितेश, गौरव तोमर, योगेन्द्र पटेल, राहुल आर्य, महिला...

डी-लाइट होटल में दोस्तों के साथ जुआ खेलते धराए सबइंस्पेक्टर और 3 कॉन्स्टेबल, एक सस्पेंड

होशंगाबाद (निप्र) - जिले के पचमढ़ी में डी-लाइट होटल में 4 पुलिसकर्मी साथियों के साथ जुआ खेलते पकड़े गए हैं। पुलिस ने होटल के कमरे से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके 62 हजार रुपए मिले हैं। पचमढ़ी थाने के कॉन्स्टेबल नीलेश कीर को एसपी गुरकरन सिंह ने निलंबित कर दिया है। इसके पहले भी जिले में पुलिसकर्मी जुआ खेलते पकड़े गए हैं। पचमढ़ी थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी रुपलाल उइके ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि डी-लाइट होटल के कमरा नंबर 306 में जुआ चल रहा है। थाना प्रभारी टीम लेकर डी-लाइट होटल पहुंचे। कमरा खुलवाया तो दस लोग जुआ खेलते मिले। आरोपियों में चार पुलिसकर्मी शामिल थे। एसआई एस जॉन, आरक्षक रामरतन राजपूत, प्रदीप धाकड़ पीटीएस में और आरक्षक निलेश कीर पचमढ़ी थाने में तैनात हैं। पुलिसकर्मी सहित 10 लोगों पर केस दर्ज पचमढ़ी की डी-लाइट होटल में कमरा नंबर 306 में पुलिसकर्मियों के साथ हेमंत अहिरवार, फरीद खान, गोल्डी उर्फ गोपाल राजेश पाल, कपिल अहिरवार, मोहनलाल अहिरवार, राजकुमार झा सभी निवासी पचमढ़ी भी पकड़े गए हैं। सभी पर जुआ एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिसकर्मियों पर विभागीय तौर पर होगी...