Skip to main content

Posts

Showing posts with the label फर्जीवाड़ा

वाहनों को फर्जी तरीके से पंजीकृत कराकर विक्रय करने के अपराध में हुई सजा

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक को इस आशय का आवेदन प्रस्तुत किया था कि जिला परिवहन कार्यालय में जाकिर, जमालुदद्ीन, मेहमूद, मकसूद, अजहरूद्दीन तथा मजहरूद्दीन के द्वारा चोरी के वाहनों, टैक्स में बकाया वाहनों एवं फायनेंस के वाहनों जिन पर फायनेंस की राशि बकाया है, उन वाहनों को बड़ी आसानी से जिला परिवहन कार्यालय में फर्जी तरीके से पंजीकृत कराकर नये नंबर प्राप्त किये जाते है और तत्पश्चात उन समस्त वाहनों को हमीदुल्ला के द्वारा अन्य शहर या अन्य राज्य में एनओसी जारी करवाकर विक्रय कर दिया जाता है। इन वाहनों में वाहन क्रमांक एमपी 41-जीए-1695, एमपी 41-जीए-1760, एमपी 41-जीए-1761, एमपी 41-पी-0779 को फर्जी सेल लेटर एवं फर्जी एनओसी के आधार पर पंजीकृत करवाकर विक्रय कर दिया गया है। उपरोक्त समस्त वाहनों को दिनांक 8 जनवरी 2015 को रजिस्टर्ड कर उसी दिनांक को एनओसी जारी कर वाहन अन्य शहर एवं राज्य में रजिस्टर्ड करवाये गये। फरियादी का उक्त आवेदन जांच हेतु पुलिस थाना सिविल लाईन भेजा गया था तथा जांच उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अपराध ...

अमानक मूंग खरीदी मामले में नए खुलासे, प्रबंधक के पत्राचार से सिद्ध हुआ फर्जीवाड़ा

पुनासा (दीपक वर्मा) - अमानक स्तर के मूंग खरीदी मामले में गुरुवार  19 अगस्त को नर्मदा नगर पुलिस ने सात आरोपियों को न्यायालय में पेश किया । थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ 420 ,120 बी ,34 भादवि 3,7,9 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था आज इन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मान. न्यायालय से प्रथम श्रेणी न्यायधीश श्री जितेंद्र सिंह मेहर ने पांच आरोपी हरिशंकर शर्मा लोकेश ,गणेश रवि कैलाश चौहान को पुलिस रिमांड दी , धर्मेंद्र और नंदकिशोर को जिला जेल भेजा। पूरे मामले में समिति प्रबंधक हरि शंकर शर्मा द्वारा किए गए पत्राचार के पत्र भी सामने आए जिसमें मूंग खरीदी मामले का फर्जीवाड़ा स्वयं सिद्ध होता है। हरिशंकर शर्मा ने उचित मूल्य की दुकान के तुलावटी कैलाश चौहान को केंद्र प्रभारी नियुक्त किया और हरिशंकर शर्मा द्वारा कैलाश चौहान को  सेवा सहकारी समिति के नाम से दिनांक 27 /6/ 2021 को केंद्र प्रभारी के नाम जारी किया जिसमें मूंग खरीदी के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर स्वयं के जिम्मेदार होकर दंड के भागीदारी होने का ...