‘डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से कर रही काम’ - सीएम मोहन यादव भोपाल (ब्यूरो) - विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने वर्चुअल रिमोट दबाकर 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ लेकर चलती है, इसका प्रमाण उज्जैन में लगी ‘वैदिक घड़ी’ भी है. बाबा महाकाल की नगरी कभी पूरी दुनिया के लिए काल गणना का केंद्र थी, लेकिन उस महत्व को भुला दिया गया था. अब हमने विश्व की पहली ‘विक्रमादित्य वैदिक घड़ी’ फिर से स्थापित की है. पीएम मोदी ने कहा कि ''बीते 10 वर्षों में पूरे विश्व में भारत की साख बहुत अधिक बढ़ी है. आज अधिक से अधिक लोग भारत आना चाहते हैं. लोग भारत आएंगे, तो मध्यप्रदेश आना बहुत स्वाभाविक है, क्योंकि एमपी तो अजब है, एमपी तो गजब है. जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूछता है. देश में पारंपरिक काम से जुड़े साथियों की मेहनत का प्रचार करने का जिम्मा भी मोदी ने...