Skip to main content

Posts

Showing posts with the label संस्कृति

देव संस्कृति घर घर स्थापित होगी तभी देश में अमन चैन होगा - शीतल ढालसे

देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड की छात्रा कु.शीतल ढालसे की इन्टर्नशिप देवास में, एक माह तक स्कूल, कालेज, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में करेगीं राष्ट्र मंथन  पूरे देश में देव संस्कृति वि. वि. के विद्यार्थी पहुंचेंगे इन्टर्नशिप के लिए देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों की इंटर्नशिप पूरे देश में प्रारंभ हो चुकी है, इसी क्रम में गायत्री शक्तिपीठ देवास पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्रा कुमारी शीतल ढालसे ( बी.एस.सी. योग ) पहुंची है, जो देव संस्कृति विश्व विद्यालय का सन्देश एवं ऋषि परम्परा को घर घर में स्थापित करने का कार्य करेंगी । गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा गायत्री प्रज्ञापीठ भौंरासा पर साप्ताहिक यज्ञ में गायत्री परिवार देवास जिला समन्वयक रमेशचंद्र मोदी एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्रा शीतल ढालसे पहुंची एवं गायत्री महायज्ञ के  दौरान उन्होंने सबको गायत्र...