Skip to main content

Posts

Showing posts with the label केला महोत्सव

कल से शुरू होगा दो दिवसीय अनूठा 'बनाना फेस्टिवल'

     बुरहानपुर (ब्यूरो) - बुरहानपुर ऐतिहासिक नगर होने के साथ-साथ प्रदेश का एकमात्र केला उत्पादक जिला है. यहाँ के केले को एक जिला-एक उत्पाद योजना में भी शामिल किया गया है. केले के लिए हाल ही विशेष पुरस्कार से पुरुस्कृत भी हो चूका है. यहाँ 23 हजार 650 हेक्टेयर भूमि पर 18 हजार से अधिक किसान केले का उत्पादन करते है. 16 लाख मीट्रिक टन केला उत्पादित होता है जो इराक,ईरान, दुबई,बहरीन, और तुर्की तक निर्यात होता है. यहाँ के केले की प्रसिद्धि विश्व स्तर तक है. केले के उत्पादन को सशक्त और किसानो के प्रोत्साहन के लिए साथ ही उत्पादन की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए यह दो दिवसीय केला उत्सव मनाया जाता है. इस उत्सव में कृषि वैज्ञानिक, किसान, निर्यातक एकत्रित हो कर निर्यात की संभावना, किसान की आर्थिक समृद्धि, और उत्पादन सम्बन्धी बातों पर विचार विमर्श करेंगे. कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि इस उत्सव में कृषि विज्ञानियों और विशेषज्ञों के साथ बड़े उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है। सीइओ जिला पंचायत सृष्टि देशमुख ने बताया कि 21 फरवरी को हेरीटेज वॉक के तहत विभिन्न एतिहासिक,...