Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अमानवीयता

अमानवीयता : सामान लाओ फिर होगा पोस्टमार्टम... सामने पड़ी थे 4 लाशें..... अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को थमा दी पर्ची

  छतरपुर (ब्यूरो) - शुक्रवार को छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा के कुर्राह में घर के अंदर बने एक सकरे कुएं में हथौड़ा उठाने उतरे चार लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां शवों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखे ही थे कि जिला अस्पताल के किसी व्यक्ति ने उनके हाथ में अलग-अलग तीन पर्चियां थमा दी। इन पर्चियों में पोस्टमार्टम में उपयोग होने वाली सामग्री प्राइवेट मेडिकल स्टोर से लाने के लिए कहा गया था, जिसकी कीमत लगभग 3 हजार रुपए थी। पर्ची मिलने के बाद परिजन गुस्सा गए और जिले के अधिकारियों का इंतजार करने लगे। पर्ची में लिखा समान लाओ फिर होगा पोस्टमार्टम परिजनों का कहना है कि उनके हाथ में जो पर्चियां हैं, वह जिला अस्पताल के किसी कर्मचारी ने दी थी। उसने कहा था कि इसमें वो सामान लिखा है, जिससे पोस्टमार्टम किया जाता है। इसकी कीमत लगभग 3 हजार रुपए है. परिजनों का कहना है कि अगर हमें 3 हजार रुपए दे कर पोस्टमार्टम कराना पड़े तो हमें हमारे मृतक परिजनों के शव वापस दे दें। हम घर ले जाएंगे। 3 हजार में ह...

बीजेपी नेता की दबंगईः मंदिर के समीप फुटपाथ पर सोने की मिली तालिबानी सजा, युवक पर बरसाए लात-घूसे

     जबलपुर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में एकबार फिर बीजेपी नेता की दबंगई सामने आई है। मंदिर के समीप फुटपाथ पर सो रहे युवक को तालिबानी अंदाज में सजा दी है। युवक की लात घूसों से जमकर पिटाई की गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में जबलपुर के बीजेपी नेता अजय दुबे तालिबानी अंदाज में एक युवक की लात घूसों से पिटाई कर रहा है। मामला बरेला थाना के गौर सालीवाड़ा का है जहां पर रात को फुटपाथ पर सोने की कोशिश कर रहे युवक पर एकाएक हमला कर दिया। वीडियो में मार खा रहा युवक कई बार हाथ जोड़कर माफी भी मांगता दिख रहा है। पीड़ित व्यक्ति कह रहा है कि आज के बाद वह यहां पर नहीं आएगा लेकिन नेता उसे बस मारने में लगा हुआ था। बताया जाता है कि वह युवक शराब पीकर मंदिर के पास लगे फुटपाथ पर बैठा हुआ था। तभी बीजेपी नेता वहां पहुंचा और उस पर लाते घूसे बरसाने लगा। वीडियो सामने आने पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि, यदि 18 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

सनसनी : श्मशान घाट के पास नदी में मिली 3 मानव खोपड़ी, तंत्र-मंत्र कर फेंकने की आशंका

  नीमच (ब्यूरो) - सिंगोली थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी नदी में एक बैग के अंदर तीन मानव कंकाल की खोपड़ी मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इस कि सूचना पुलिस को दी। सिंगोली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। यह तीनों खोपड़ी मानव के बताए जा रहे हैं। एक खोपड़ी पर सिंदूर लगा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जहां पर कंकाल की खोपड़ी मिली है उसी के नजदीक एक श्मशान घाट है। आशंका जताई जा रही है कि तंत्र क्रिया कर बैग को नदी में फेंक दिया गया होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।            बता दें कि मध्य प्रदेश में आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं. इससे पहले खंडवा जिले में वन विभाग की टीम ने तंत्र-मंत्र के लिए चमगादड़ों की तस्करी करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा था. आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार में चमगादड़ों को ले जा रहे थे. आरोपियों से पूछताछ के दौरान वन विभाग को पता चला था कि ये लोग चमगादड़ से तांत्रिक क्रिया करके पैसे ऐंठने के लिए उसे पूर्वी कालीभीत के जंगल में ले जा रहे थे. पुलिस ने उनके पास से पूजा की सामग्री और कुछ मात्रा में गोंद ...

जूते पर रगड़वाई नाक, सिर पर रखवाए जूते, बुजुर्ग और युवक की बेरहमी से पिटाई विडियो वायरल होने के बाद हिरासत में आरोपी

   उज्जैन (निप्र) - बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर दो ड्राइवरों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहा है। साथ ही सुपरवाइजर द्वारा ड्राइवर व बुजुर्ग कर्मचारियों को बाहर बुलाकर जूते पर नाक रगड़वाई और सर पर जूते रखवाये गई। घटना नीलगंगा थाना क्षेत्र के जीवनखेड़ी में महेश्वरी रोड लाइंस के ऑफिस की बताई जा रही है। जिसके सुपरवाइजर उत्तम डांगी ने एक बुजुर्ग और युवक को बेरहमी से पीटा। यहां 22 वर्षीय युवक नितेश धाकड़ ड्राइवरी का काम करता है। वहीं बुजुर्ग भी यहां ड्राइवरी करता है। ऑफिस के सुपरवाइजर उत्तम दांगी ने दोनों ड्राइवर को ऑफिस बुलाया और आरोप लगाया कि उन्होंने गेहूं चोरी किए है। फिर दोनों को लाठी से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आरोपी इतने में नहीं रुका उसने युवक और बुजुर्ग से जूते पर नाक रगड़वाई। इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर हिरासत में लिया है।

महिलाओं ने किया महिला का ‘चीरहरण’: गांव में निर्वस्त्र कर घुमाया, डंडों से की पिटाई

    इंदौर (ब्यूरो) - स्वच्छ शहर इंदौर से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गौतमपुरा गांव की 4 महिलाओं ने एक महिला को बुरी तरीके से पीट दिया। मारपीट के बाद महिलाओं ने उसके कपड़े तक फाड़ डाले। उसे उसी हालत में घुमाया भी। ऐसा करने की वजह सिर्फ इतनी थी कि बीते दिनों पीड़िता अपने साथ आरोपी महिला की सास को मंदसौर लेकर गई थी। जिसके बाद से आरोपी काफी नाराज थी और उसने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर महिला के साथ क्रूरता की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमे चार महिलाएं एक महिला के कपड़े फाड़ते हुए उसके साथ मारपीट करते दिखाई दे रहीं हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद जानकारी पुलिस तक पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज किया है। ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी के मुताबिक आरोपी महिला की सास को फरियादी महिला अपने साथ मंदसौर ले गई थी। जिसके बाद दोनों महिलाओं के बीच कहा सुनी हुई। इसके बाद आरोपी महिला साथियों के साथ मिलकर महिला की जमकर पिटाई कर दी। चारों महिलाओं ने पीड़िता...

हैवानियतः दबंगों ने आंखों में डाला एसिड, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

 पन्ना (चक्र डेस्क) -   पन्ना जिले में अपराधियों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी. पवई थाना क्षेत्र के ग्राम बराहों में एक 21 वर्षीय युवती और उसके भाई को जबरदस्ती पकड़कर जंगल में ले जाकर मारपीट करने और उनकी आंखों में एसिड डालने का मामला सामने आया है. इस हमले से घायल युवती का इलाज पवई स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. पन्ना पुलिस ने पवई थाना क्षेत्र में घटी युवती के साथ दरिंदगी के 2 आरोपियों को पकड़ लिया है. पन्ना जिला मुख्यालय की सड़कों पर पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला. एसपी ने इसे पन्ना पुलिस की बड़ी सफलता बताया है. आंख में डाला एसिड घायल युवती ने बताया बुराई के चलते ग्राम बराहो के दो दबंग अपराधियो द्वारा मुझे और मेरे भाई को जबरदस्ती पकड़ कर जंगल की ओर ले गए. उसके बाद मार पिटाई की और मेरी आंखों में अज्ञात दवा डाल दिया. पीड़िता ने कहा कि मेरा भाई अभी भी लापता है. सर्जिकल वार्ड में भर्ती करवाया गया है मौके पर अस्पताल में पुलिस पहुंची है और मामले की जांच जारी है. हालांकि घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं बीती रात इस लड़की की नाज़ुक हालात देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया...

नाबालिग समेत युवक-युवती के गले में टायर डालकर नचाया, मारा-पीटा

  धार (निप्र) - आदिवासी बहुल धार जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक नाबालिग बच्ची और एक युवक-युवती को गले में टायर डालकर नचाया गया. इतना ही नहीं तीनों के साथ मारपीट भी की गई. हैरानी की बात ये है कि ये सब दिन के उजाले में हुआ और किसी ने भी पीड़ितों की मदद नहीं की. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है और पुलिस ने 5 आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. खबर के अनुसार, घटना धार जिले के गंधवानी क्षेत्र के एक गांव कुंडी खांड़ापुर की है. दरअसल एक लड़का गांव की ही लड़की को भगा ले गया. हालांकि लड़की के परिजनों ने दोनों युवक-युवती को ढूंढ निकाला. परिजनों को शक था कि नाबालिग बच्ची ने दोनों को भगाने में मदद की. यही वजह रही कि आरोपियों ने घर से भागे युवक युवती के साथ ही नाबालिग बच्ची को भी मारा-पीटा और तीनों को बंधक बनाकर रखा. आरोपियों ने पीड़ितों के गले में टायर डालकर लोक गीतों पर नचाया भी.  पीड़िता नाबालिग बच्ची ने बीती रात थाने में इस घटना की रिपोर्ट लिखवाई है. जिसमें पीड़िता ने बताया कि बीती 12 सितंबर की रात करीब 8 ब...