बडवाह (निप्र) - मप्र के नवागत मुख्यमंत्री श्री यादव की मंशानुसार एक बार फिर पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य मजबूत करने की कवायद में "जनसंवाद" कार्यक्रम पुरे प्रदेश में थाना स्तर पर आयोजित हुआ. बडवाह में थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने नगर के प्रबुद्धजनो, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों से चर्चा करते हुए बैठक के आरंभ में उपस्थित सदन का स्वागत कर पुलिस की कार्यशैली की जानकारी दी. उर्जा के साथ विनम्रता से कार्य करने को पुलिस की कार्यशैली का प्रमुख आचरण बताया. जानकारी देते हुए श्री ठाकुर ने कहा की अपराध की रोकथाम और अपराध की विवेचना पुलिस के प्रमुख कार्यों में आते है. इसके अलावा उन्होंने पुलिस के कार्य में आ रही जटिलता को भी समझाया की क्यों अवैध मादक पदार्थो के मामलों में उन्हें कार्यवाही करने में अधिक समय लग जाता है. नागरिकों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी केमरे अवश्य लगवाए साथ ही समय-समय पर उचित देखरेख भी करें. किरायेदार और नौकरों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करावे. किसी मामले या घटना की जानकारी यदि उपलब्ध हो तो पुलिस अधिकारी से अवश्य साझा करें....