Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जनसंवाद

जनसंवाद : थानाप्रभारी ने की नागरिकों से सहयोग करने की अपील

          बडवाह (निप्र) - मप्र के नवागत मुख्यमंत्री श्री यादव की मंशानुसार एक बार फिर पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य मजबूत करने की कवायद में "जनसंवाद" कार्यक्रम पुरे प्रदेश में थाना स्तर पर आयोजित हुआ. बडवाह में थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने नगर के प्रबुद्धजनो, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों से चर्चा करते हुए बैठक के आरंभ में उपस्थित सदन का स्वागत कर पुलिस की कार्यशैली की जानकारी दी. उर्जा के साथ विनम्रता से कार्य करने को पुलिस की कार्यशैली का प्रमुख आचरण बताया. जानकारी देते हुए श्री ठाकुर ने कहा की अपराध की रोकथाम और अपराध की विवेचना पुलिस के प्रमुख कार्यों में आते है. इसके अलावा उन्होंने पुलिस के कार्य में आ रही जटिलता को भी समझाया की क्यों अवैध मादक पदार्थो के मामलों में उन्हें कार्यवाही करने में अधिक समय लग जाता है. नागरिकों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी केमरे अवश्य लगवाए साथ ही समय-समय पर उचित देखरेख भी करें. किरायेदार और नौकरों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करावे. किसी मामले या घटना की जानकारी यदि उपलब्ध हो तो पुलिस अधिकारी से अवश्य साझा करें....

पुलिस के पास अर्थव्यवस्था और बल व्यवस्था नहीं, फिर भी हौसला समस्याओं से निजात पाने का

 क्या जनमानस को समस्या पुलिस से ही होती है और उसका निदान भी पुलिस के ही पास है? कन्नोद/देवास (डेस्क) -   स्थानीय नवीन थाना परिसर में रविवार निर्धारित समय पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारों के साथ थाना प्रभारी श्री तहजीब काजी ने एक बैठक राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए रखी. उसमें भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी एवं पार्षद नगर के पत्रकार लगभग 50 से अधिक संख्या में सम्मिलित हुए! इस बैठक का मुख्य उद्देश्य किस तरह की परेशानी है और उसका हल क्या है सुझाव देने के लिए रखी गई थी! करीब एक दर्जन शिकायतों की अंबार थाना प्रभारी के समक्ष रखी गई इसमें महत्व की बात तो यह है कि सत्ता पक्ष से जुड़े हुए ही लोगों ने नगर की तमाम उन समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया जिससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन के पास अर्थव्यवस्था नहीं और पर्याप्त बल नहीं है!  इसके बाद भी थाना प्रभारी ने जिस अंदाज में उपस्थित सदन को आश्वस्त करते हुए समस्याओं से निजात दिलाने की बात की उसकी तारीफ की जानी चाहिए! थाना प्रभारी ने अपने विभिन्न क्षेत्रों में तैनाती के दौरान समस्याओं को हल किया इस...

ग्राम वासियों के आग्रह पर ग्राम सलामतपूरा पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार श्री मेहता

कांटाफोड़ (राजेंद्र तवर) - ग्राम सलामतपुरा मे बरसों से दबंग व्यक्ति द्वारा मुक्तिधाम के मार्ग को लोहे का गेट लगाकर रोक देने की बात को लेकर ग्राम वासियों की चल रही समस्या को साप्ताहिक चलता चक्र द्वारा प्रमुखता से जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने के लिए जो प्रयास किया और उसके परिणाम स्वरूप जिला प्रशासन ने ग्राम सलामत पूरा जाकर बरसों पुराने गेट को तोड़ दिया किंतु पुनः दबंग ने लोहे का गेट लगा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई के साथ हुए अतिक्रमण को ग्राम वासियों के आग्रह पर साप्ताहिक चलता चक्र के प्रमुख संपादक पंडित प्रमोद मेहता एवं पत्रकार श्री नरेंद्र साहू ग्राम में पहुंचे जहां पर उनका ग्राम वासियों ने स्वागत सत्कार किया तथा ग्राम के इस प्रमुख समस्या को शासन के समक्ष रखकर स्थाई रूप से हल करने की बात बताई। श्री साहू एवं श्री मेहता मुक्तिधाम स्थित अतिक्रमण को देखने भी गए जहां पर लोहे का गेट लगा हुआ था ग्रामवासी ने बताया कि हमने श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को हमारे ग्राम का मुक्तिधाम दबंग द्वारा अतिक्रमण करने की बात को लेकर प्रतिनिधिमंडल बनाकर मिला था तब करीब पौने 2 एकड़ जमीन दबंग...