Skip to main content

Posts

Showing posts with the label व्यभिचार

रतलाम में इंग्लिश टीचर गिरफ्तार, 450 से ज्यादा आपतिजनक फोटो वीडियो मिले

   रतलाम (ब्यूरो) - पुलिस ने इंग्लिश स्पीकिंग क्लास चलने वाले एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल फोन में से 450 से ज्यादा फोटो वीडियो मिले हैं। सभी फोटो वीडियो महिलाओं के हैं जिन्हें स्पाई कैमरे से रिकॉर्ड किया गया था। आप है कि पिछले 10 साल से महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा था।  पुलिस ने अस्सी फीट रोड स्थित विजन इंग्लिश कोचिंग सेंटर के संचालक 40 वर्षीय संजय पोरवाल पुत्र मोहनलाल पोरवाल निवासी दीनदयाल नगर को गिरफ्तार कर लिया है। उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य सामग्री जब्त की गई है। उसके मोबाइल फोन में अब तक 10 से 12 महिलाओं के साढ़े चार सौ से अधिक अश्लील वीडियो व फोटो पाए गए है। पुलिस लैपटॉप व मेमोरी कार्ड की भी जांच कर रही है। एसपी राहुल कुमार लोढा ने बुधवार शाम मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि एक महिला ने शिकायत की थी कि कोचिंग सेंटल संचालक आरोपित संजय पोरवाल ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो लिए तथा उन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह शारीरिक शोषण कर ब्लैकमेल कर रहा है।अब तक वह उससे करीब पौने पांच लाख रुपये ले चुका है।  मामले ...

रात 3 बजे पब में छापा, मुंह छुपा कर भागे नशे में धुत युवक-युवतियां

         इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में इंदौर शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में सीओडी क्लब पर कल पुलिस ने दबिश दी। रात 3 बजे तक क्लब खुला था। पब में नशे में 250 से ज़्यादा युवक युवतियां थिरक रहे थे। दबिश के लिए पांच थानों का बल एकत्र करना पड़ा। पुलिस ने कार्यवाही की है। केस भी दर्ज किया गया है। विजय नगर एसीपी कृष्ण लालचंदानी को खबर मिली थी कि भामोरी स्थित सीओडी पब में पार्टी चल रही है। पब में रात तीन बजे भी सैकड़ों युवक युवतियों को शराब परोसी जा रही है। एसीपी ने परदेशीपूरा, एमआईजी, लसूड़िया थाना का बल एकत्र किया और छापा मारा। पुलिस को देखने के बाद भी क़रीब घंटे तक क्लब के दरवाज़े नहीं खोले। पुलिसकर्मी बहार पुलिस खड़े रहे। संचालक ने अंदर से ताला बंद कर रखा था। बाद में पुलिस ने क्लब के सभी निकासी गेट पर बल को तैनात कर दिया ताकि कोई भाग न सके। काफ़ी मशक्कत के बाद ताला खोला गया। करीब 200-250 लोग अंदर मौजूद मिलें। जिसमें ज्यादातर युवक-युवती शामिल थे जो नशे में थे। पुलिस ने मामले में क्लब के स्टाफ को गिरफ्तार किया है। कृष्ण लालचंदानी, एसीपी विजय नगर के अनुस...