150 सीढ़ियों से चढ़कर रमणीय द्श्य व मोर की मनमोहक छटा भी हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिले में हँड़िया के पास पहाड़ी पर स्तिथि हिंडोलनाथ मंदिर जहा जमी से करीब 150 सीढ़िया चढ़कर आध्यत्मिक व मऋषि मुनियों की तपस्या का सिद्ध केंद्र रहा है जहाँ वर्तमान में करीब सवा क्विंटल का विशाल त्रिशूल भी भक्तों द्वारा चढ़ाया गया है पर हाल ही में ये स्थल पर्यटकों के लिए भी आस्था का केंद्र सावन के महीने में बना हुआ है जहाँ रोजाना सैकड़ो लोग पहाड़ी के ऊपर स्तिथ भगवान शिव का सुंदर मंदिर बना है जहाँ मंगलनाथ भगवान भी विराजित है और भक्त मंगलवार भात पूजन यही करवाते है अऋणी व मनोकामना सिद्धि के लिए चुकी इस पावन भूमि का इतिहास पुराणिक काल से चमत्कारी किदवंतियो में माना जाता है कि पांडव भी इसी स्थान पर गुप्त रूप से अज्ञातवाश काट रहे थे और तपस्या कर रहे थे जिले का यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि शांतमय और ध्यान योग साधना का भी केंद्र बन सकता है जहाँ पहाड़ी पर चारो तरफ हरियाली और मोर जैसे पक्षी भी अपनी अदाओं व स्वरों से स्थान को रमणीय बना रहे है वही आसमान से माँ नर्मदा का द्श्य दर्शन करने को मजबूर करत...