खरगोन (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव के दौरान तीसरे और चौथे चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे निमाड़ क्षेत्र में चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ रहा है। सात मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खरगोन में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसको लेकर भाजपा जहां संगठन स्तर पर तैयारी कर रही है, वहीं प्रशासन व पुलिस ने भी सुरक्षा संबंधी इंतजाम करना शुरू कर दिए हैं। खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर प्रशासन और पुलिस के आला अफसर पीएम की सभा स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का निरीक्षण किया। वहीं, भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी सहित भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौर, विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने पीएम की सभा की तैयारियों को लेकर मीडिया से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि सभा के करीब एक लाख से अधिक लोगों को आमंत्रण पत्र बांटे गए हैं। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता सभा को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। मीडिया से चर्चा के दौरान खरगोन से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि निमाड़ की इस पावन धरा पर प्रधानमंत्री 7 मई को आ रहे हैं और 11 विधानसभाओं के हमा...