जिले मे 132 ग्रामों में किया जा रहा है एसीडी सर्वेक्षण का कार्य देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। जिले के नागरिको को सहज सरल स्वास्थ्य सेवाये मिल सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त कार्यक्रमो का सर्वेक्षण कार्य समय-समय पर किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले मे राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत एसीडी सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी.शर्मा ने बताया कि जिले मे राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत ऐसे ग्राम जिनमे विगत 5 वर्षो मे कुष्ठ रोग के केस निकले है उन ग्रामों मे एक्टीव केस डिटेक्शन (एसीडी ) सर्वेक्षण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ.अशोक वर्मा को बनाया गया है। कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम मे पीएमडब्ल्यु और एनएमए सुपरवाईजर द्वारा विकासखण्ड स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिले मे 132 ग्रामो मे एसी...