करही (निप्र) - कतरगांव-बलवाड़ा मार्ग का निर्माण करीब चार वर्ष बीत जाने के बाद भी महज 30 किमी सीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ है। सड़क का निर्माण बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने विधायक विजयलक्ष्मी साधौ से शिकायत करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। साथ ही निर्माण में नियमों की अनदेखी की जा रही है। पाडल्या में सात माह से सड़क खोदाई कर अधूरा छोड़ दिया है। कुछ दिन काम किया फिर बंद कर दिया। विधायक साधौ ने बताया कि शिकायत को लेकर प्रबंध संचालक मप्र सड़क विकास निगम भोपाल को पत्र लिखा है। जिसमे कार्य बंद होने के कारण बारिश के चलते जगह-जगह गड्ढे हो गए। कही सड़क अधूरी है। जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना है। इसलिए शीघ्र सड़क निर्माण समयावधि और डीपीआर के तहत कार्य पूर्ण कर अवगत कराने की बात लिखी है।