देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - भगवान झूलेलाल महोत्सव 2022 प्रथम दिवस के अंतर्गत पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य वाहन रैली से किया गया। श्री मोहनधाम मन्दिर पर समाज अध्यक्ष विष्णु तलरेजा,मेहर दास एवं मनोज राजानी द्वारा रैली का शुभारंभ किया गया। जिसका समापन सिंधु भवन ट्रस्ट उज्जैन रोड़ पर समापन हुआ। तत्पश्चात ध्वजारोहण,भगवान झूलेलाल जी की महाआरती, अमलतास हास्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। अंत मे दरिद्र नारायण का भंडारा संप्पन हुआ। शाम के कार्यक्रम में कोरोना काल के 2 वर्ष के पश्चात आज अपार उत्साह के साथ मातृ शक्ति,बहनों ओर युवा साथियों की उपस्थिति, वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में बेहद सफल आयोजन की समस्त समाजजनों को आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समाज अध्यक्ष ने आगामी 1, 2, 3 अप्रेल को होने वाले आयोजनों में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या उपस्थित होने की अपील की।