Skip to main content

Posts

Showing posts with the label त्रुटी

महाकाल मंदिर के पुजारी-पुरोहितों की नियुक्ति अवैध! कोर्ट पहुंचा पूरा मामला

 उज्जैन (ब्यूरो) - विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में अब अग्निकांड के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. मंदिर के पुजारी-पुरोहितों और समाज सेवक सारिका गुरु व उनके पति जयराम चौबे के बीच का ये पूरा मामला है. दरअसल सारिका गुरु व उनके पति जयराम चौबे ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है कि गर्भगृह और नंदी हॉल में अनाधिकृत पुजारी पुरोहितों और उनके प्रतिनिधियों की नियुक्तिया हुई है. समाजसेवी सारिका गुरु ने आरोप लगाया है कि मंदिर की व्यवस्था कानून और नियमों के अनुसार नहीं चल रही है, तो वहीं दूसरी और याचिकाकर्ताओं के खिलाफ शिकायत लिए पुजारी पुरोहित कलेक्टर के पास पहुंचे है. बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने हाइकोर्ट में बताया कि मंदिर समिति ने सभी 105 पुजारी, पुरोहित और उनके प्रतिनिधियों की अवैध तरीके से नियुक्ति की है. उन्होंने दान पेटियों की 35 प्रतिशत राशि पुजारियों को और अभिषेक का 75 प्रतिशत हिस्सा पुरोहितों को देने के प्रावधान को मंदिर एक्ट 1982 का उल्लंघन भी बताया है जानकारी के लिए आपको बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में फिलहाल 16 पुजारी, उनके 22 प्रतिनिधि, 22 पुरोहित और उ...

न बारिश, न तूफान; फिर भी धंसा ब्रॉडगेज, आड़ी हो गई रेल लाइन

 खंडवा-अकोला सेक्शन के काम की गुणवत्ता पर सवाल खंडवा (ब्यूरो) - खंडवा-अकोला सेक्शन में टाकल और गुड़ीखेड़ा स्टेशन के बीच पिपलौद-खास के पास ब्रॉडगेज का हिस्सा धंसने से रेलवे लाइन आड़ी हो गई। निर्माण के दौरान बिना किसी बारिश और तूफान के रिटेनिंग वॉल टूटने और ट्रैक के धंसने की घटना हुई। बंद रेलवे ट्रैक होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि ट्रैक से कुछ देर पहले ही नई रेल लाइन लेकर मालगाड़ी गुजरी थी। यदि उस दौरान ट्रैक धंसता हो बड़ा हादसा हो सकता था। इधर, ट्रैक के किनारे बनी कांंक्रीट की दीवार में सरिया न होना निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है। नई रेल लाइन निर्माण के दौरान लगभग 500 से 700 मीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं 2.5 किमी रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचने का अनुमान है। इससे लगभग 10 करोड़ रुपए की राशि की रेलवे को हानि हुई है।  गौरतलब है कि साउथ सेंट्रल रेलवे नांदेड मंडल‎ खंडवा-अकोला के बीच ब्रॉडगेज कन्वर्जन का काम कर रहा है। रेलवे ने ट्रैक निर्माण के लिए सूर्य नारायण रेड्डी कंपनी को ठेका दिया है। कंपनी पांच साल से ट्रैक का निर्माण कर रही है। रेलवे ट्रैक निर्माण के दौरान पह...

आंतरिक मूल्यांकन के पेपर में आपत्तिजनक प्रश्न पूछे जाने का छात्राओं ने लगाया आरोप

  खंडवा (ब्यूरो) - कन्या महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास के प्रश्न पत्र में आपत्तिजनक प्रश्न पूछे जाने का मामला सामने आया है। छात्राओं की शिकायत पर प्राचार्य ने प्रश्नपत्र निरस्त करा दिया है, लेकिन मामले को दो दिन होने के बाद भी संबंधित प्रभारी पर कोई कार्रवाई या पूछताछ नहीं हो सकी है। इधर प्राचार्य एके चौरे का कहना है कि नई शिक्षा नीति में मनोविज्ञान विषय में इस तरह के प्रश्नों का उल्लेख है। नई शिक्षा नीति के तहत मनोविज्ञान विषय में प्रथम व द्वितीय वर्ष में लगभग 700 छात्राएं कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही है। इनके प्रायोगिक विषय के लिए प्रस्तावित प्रश्नावली प्रथम वर्ष की छात्राओं के ग्रुप पर डाली गई। जिसके आधार पर ही 30 नंबरों के आंतरिक मूल्यांकन का आकलन किया जाना था। इस प्रश्नावली के बाद परीक्षा भी आयोजित होना थी। मनोविज्ञान के एक प्राध्यापक ने एक लेखक की लिखित प्रश्नावली का चयन कर इसे ग्रुप पर डाल दिया। जिसका उत्तर हा या ना में छात्राओं को भरना था। उसमें कुछ प्रश्नों पर छात्राओं ने आपत्ति ली। इसी को लेकर प्राचार्य को पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें अयोग्य व असक्षम प्रोफेसर से पढ़ाई...