उज्जैन (ब्यूरो) - विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में अब अग्निकांड के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. मंदिर के पुजारी-पुरोहितों और समाज सेवक सारिका गुरु व उनके पति जयराम चौबे के बीच का ये पूरा मामला है. दरअसल सारिका गुरु व उनके पति जयराम चौबे ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है कि गर्भगृह और नंदी हॉल में अनाधिकृत पुजारी पुरोहितों और उनके प्रतिनिधियों की नियुक्तिया हुई है. समाजसेवी सारिका गुरु ने आरोप लगाया है कि मंदिर की व्यवस्था कानून और नियमों के अनुसार नहीं चल रही है, तो वहीं दूसरी और याचिकाकर्ताओं के खिलाफ शिकायत लिए पुजारी पुरोहित कलेक्टर के पास पहुंचे है. बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने हाइकोर्ट में बताया कि मंदिर समिति ने सभी 105 पुजारी, पुरोहित और उनके प्रतिनिधियों की अवैध तरीके से नियुक्ति की है. उन्होंने दान पेटियों की 35 प्रतिशत राशि पुजारियों को और अभिषेक का 75 प्रतिशत हिस्सा पुरोहितों को देने के प्रावधान को मंदिर एक्ट 1982 का उल्लंघन भी बताया है जानकारी के लिए आपको बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में फिलहाल 16 पुजारी, उनके 22 प्रतिनिधि, 22 पुरोहित और उ...