महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की जांच करने आई टीम, शिवलिंग की ऊंचाई-गोलाई नापी, चढ़ने वाले जल-दूध के नमूने लिए; सुप्रीम कोर्ट को देंगे रिपोर्ट
उज्जैन (निप्र) - विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिवलिंग परीक्षण के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) और जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) के आठ सदस्यों की टीम बुधवार को उज्जैन पहुंची। टीम ने मंदिर पहुंचकर शिवलिंग की स्थिति का आकलन किया। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की गोलाई, ऊंचाई नापने के साथ ही शिवलिंग पर चढ़ाई गई सामग्री और जल का सैंपल भी लिया। टीम ने परिसर के ओंकारेश्वर और नागचंद्रेश्वर मंदिर की स्थिति का भी आकलन भी किया। दोनों विभागों की संयुक्त जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश की जाएगी। इससे पहले ASI और GSI का संयुक्त दल पिछले साल अक्टूबर में आया था। ज्योतिर्लिंग के क्षरण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ASI और GSI की टीम हर साल मंदिर की जांच कर रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपती है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन ही देश-विदेश से श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भगवान महाकाल की वर्षों पुरानी प्राचीन धरोहर की मजबूती और शिवलिंग क्षरण की स्थिति देखने के लिए ASI और GSI की 8 सदस्यीय टीम बुधवार को महाकाल मंदिर पहुंची। टीम के सदस...