Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जनसुनवाई

जनसुनवाई के दौरान युवक ने खाया जहर, डिलीवरी के दौरान महिला के पैर हुए सुन्न

देवास (निप्र) - कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई हंगामेदार रही। एक व्यक्ति जनसुनवाई में समस्या बताने आया भीड़ ज्यादा होने से उसे लगा कलेक्टर से बात नहीं होगी और हताश हाेकर कलेक्टर से मिलने से पहले जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने की सूचना मिलते ही कलेक्टर ऋषव गुप्ता सहित अन्य अधिकारियाें में हड़कंप मच गया। अरुण साेनी निवासी बराेठा हाल मुकाम प्रेमनगर पार्ट-2 ने चूहा मार दवा खा ली थी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहर खाने से पहले अरुण ने मीडिया से चर्चा कर कहने लगा, मैं देवास के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक निजी कंपनी में लाेडिंग और चाय पिलाने का काम करता था। 24 फरवरी 2022 काे अधिकारियों को चाय पिलाने के लिए गया था। अधिकारी बायलर के पास बैठे थे जहां पर अचानक से मेरा पैर बायलर की राख पर रखाया और गुठने तक जल गया था। पैर की स्थिति देख कंपनी अधिकारियाें ने कहा था कि अस्पताल में कंपनी का नाम मत लेना, कहना घर पर जल गया हम सारा खर्चा देंगे। उनकी बाताें में आकर मैंने घर पर पैर जलने का कहा था।  कंपनी से पगार भी नहीं मिल रही और काम पर नहीं बुला रहे, रिश्ते...