Skip to main content

Posts

Showing posts with the label धार्मिक-विवाद

‘राम मंदिर बनाना वेस्ट ऑफ टाइम’ जबकि, लोगों को चर्च पर पैसा लगाना चाहिए और वहीं प्रार्थना करनी चाहिए - शिक्षक गहलोत

  भड़के स्कूल स्टूडेंट्स, लगाए जय श्री राम के नारे, जमकर मचा बवाल देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के देवास जिले में 5 अगस्त को जमकर बवाल मचा. यहां के किंग जॉर्ज स्कूल टीचर ने बच्चों से कहा कि ‘राम मंदिर बनाना वेस्ट ऑफ टाइम’ यानी ‘राम मंदिर बनाना समय की बर्बादी है.’ इस पर छात्रों ने टीचर के विरोध में मोर्चा खोल दिया और उन्हीं के सामने जय श्री राम के नारे लगाए. आरोप है कि इस बीच टीचर ने बच्चों को चांटे भी मारे. छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षक उन्हें चर्च बनाने का ज्ञान दे रहे हैं. वे कहते हैं कि चर्च में हर धर्म के लोग आते हैं. वहां पढ़ाई होती है. इस घटनाक्रम के बाद छात्रों ने हिन्दू संगठन के साथ पहुंचकर स्कूल में जमकर हंगामा किया. बवाल मचता देख किंग जॉर्ज स्कूल की डायरेक्टर ने माना कि टीचर का पढ़ाने का तरीका गलत है. उन्होंने मौके पर ही 2 शिक्षकों को हटा दिया. इस मामले में पुलिस ने कहा कि अगर इसमें किसी की गलती निकलती है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि यह घटना किंग जॉर्ज स्कूल के 9वीं के छात्रों से साथ घटी. स्कूल के टीचर सुधांशु गहलोत बच्चों को डेमोक्रेसी प...