Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भ्रस्टाचार

न्याय के लिए सड़क पर घिसटते हुए, अर्धनग्न, 100 पन्नो के शिकायती आवेदनों की माला के साथ कलेक्टर पहुंचा फरियादी

नीमच (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के नीमच से एक वीडियो सामने आया है। इसमें मुकेश प्रजापति नामक शख्स अर्द्धनग्न अवस्था में सड़क पर घिसटते दिखाई पड़ रहे हैं। फरियादी के गले में कागजों की लंबी माला है जिसे लेकर वो कलेक्टर ऑफिस पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। दरअसल फरियादी जनसुनवाई में पहुंचा था। वहां जाकर उसने सीएम मोहन यादव से गुहार लगाते हुए कहा कि अब तो मुझे न्याय दे दो। मैं चप्पल सर पर रखकर न्याय की भीख मांगता हूं। बताया जा रहा है कि व्यक्ति बीते सात सालों से पूर्व जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत कर रहा है। मगर सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसलिए अर्धनग्न अवस्था में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचा। फरियादी ने अपने गले में 1000 शिकायती आवेदनों के पन्नो की माला पहन रखी थी। वह घिसटते हुए कलेक्टर साहब के दफ्तर में जनसुनवाई में पहुंचा। उसने सीएम डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाई की मुझे न्याय दे दो। बोला मैं चप्पल सर पर रखकर न्याय की भीख मांगता हूं। व्यक्ति नीमच जिले की जावद विधानसभा के ग्राम काकरिया तलाई का निवासी है। न...

घर-घर नल जल योजना : ठेकेदार बेख़ौफ़ घटिया सामग्री से कर रहा निर्माण, समितिया भी तकनिकी जानकारी से अनजान

बांगरदा/खरगोन (निप्र) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रामीण विकास एवं ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए देश में प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर नल जल योजना की महत्वाकांक्षी योजना लागू की है। इस महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन लोक स्वास्थ्य यात्री की विभाग की निगरानी में निजी एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। इस योजना का भारी प्रचार प्रसार कर क्षेत्र के विधायकों, सांसदों द्वारा ग्रामीण स्तर पर अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही योजना क्रियान्वयन के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर समितियो का गठन भी किया गया। परंतु ग्राम पंचायत स्तर पर गठित जल समितियों को आज तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर घर नल जल योजना की तकनीकी जानकारी नही दी गई है। तकनीकी जानकारी के अभाव में कार्य की निगरानी संभव नहीं है। ग्रामीण स्तर पर बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक सचिन बिरला द्वारा मंच के माध्यम स...

11 करोड़ का चूना लगाने वाला बाबू पकड़ा गया, जिंदा लोगों को मृत बताकर किया था गबन

  सिवनी के केवलारी तहसील में सरकारी योजना में सेंध लगाकर 11 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला करने के मुख्य आरोपी सचिन दहायत को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है. सिवनी (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश पुलिस  ने 11 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का गबन (Scam) करने वाले एक फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गबन का यह मामला काफी चर्चित रहा है. आरोपी ने तहसील में नाजिर के पद पर रहते हुए इस गबन को अंजाम दिया था. उसने जिंदा लोगों को मृत बताकर सरकारी सहायता की करोड़ों रुपये की राशि का घोटाला किया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गबन की गई राशि को बरामद करने का प्रयास कर रही है. आरोपी ने मौज मस्ती के लिए यह गबन किया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी ने बताया कि गबन का यह मामला सिवनी की केवलारी थाना इलाके में हुआ था. 11 करोड़ रुपये से अधिक राशि के गबन के मामले के मुख्य आरोपी सचिन दहायत को केवलारी पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी सचिन दहायत केवलारी तहसील में नाजीर के छोटे से पद में पदस्थ है. आरोपी न...