Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अवहेलना

गुना में मकान का ताला तोड़ने पर महिला को कैद

अदालत ने आदेश देकर सील कराया था मकान; महिला ने ताले तोड़े और उसमें रहने लगी गुना (निप्र) - जिले में अदालत के आदेश पर सील हो चुके मकान के ताले तोड़कर उसमे रहने वाली महिला को न्यायालय ने एक वर्ष की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी महिला को 500 रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया गया है। महिला पर आरोप था कि उसने सील हुए मकान का ताला तोड़ और उसमें रहने लगे गयी। उसने न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया। मामला राघोगढ़ इलाके में वर्ष 2014 का है। 11 सिंतबर को अदालत ने एक मकान को आदेश देकर सील करवा दिया था। 25 सिंतबर को जब नायब नाजिर वहां पहुंचा तो उसने देखा कि मालती बाई ने मकान के ताले तोड़ दिए हैं। वह मकान में रहने लगी है, जबकि कोर्ट ने उसे सील किया था। जब नायब नाजिर ने मालती बाई से मकान का ताला तोड़ने के बारे में पूछा, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। कई बार उससे पूछा तो भी वह जवाब नहीं दे पाई। नायब नाजिर की रिपोर्ट पर धरनावदा थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने मामले की सुनवाई की। सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए मालती बाई को एक वर्ष की सजा ...

100 से ज्यादा मेडल लेकर दर - दर भटक रहा है वन विभाग का 'मिल्खा'

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - जिसके कदमों की रफ्तार ने मध्य प्रदेश वन विभाग की झोली में एक के बाद एक दर्जनों गोल्ड मेडल डाल दिये हों उसी वन विभाग का ‘मिल्खा’ आज दर-दर भटकने पर मजबूर है. कहने को तो वो वन विभाग में चौकीदार है लेकिन उनकी पहचान बेमिसाल धावक के तौर पर है. इसी टेलेंट ने उन्हें मिल्खा का नाम दिया. लेकिन इस धावक के प्रमोशन की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. शहडोल के उत्तर वन मंडल में चौकीदार की नौकरी कर रहे यज्ञ नारायण सेन शहडोल से लेकर भोपाल तक कई बार आला अधिकारियों से लेकर विभागीय दफ्तर तक चक्कर काट कर थक चुके हैं. अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. उम्मीद की एक और किरण लिए इस बार वो भोपाल में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे ताकि कहीं कोई सुनवाई हो जाए. लेकिन यहां भी यज्ञ नारायण सेन को निराशा ही हाथ लगी. उनकी यहां किसी जिम्मेदार व्यक्ति से मुलाकात नहीं हो सकी. क्या है मांग ?  यज्ञ नारायण की नियुक्त 1988 में शहडोल के उत्तर वन मण्डल में हुई थी. तब से वो वहां चौकीदार के पद पर काम कर रहे हैं. ये तो उनकी सरकारी पहचान है. लेकिन दफ्तर के बाहर ये बेमिसाल धावक हैं. वो करीब एक सैकड़ा मैडल वन व...