Skip to main content

Posts

Showing posts with the label वन विभाग

79 हजार पौधे लगाने में भ्रष्टाचार, लोकायुक्त ने एसडीओ-रेंजर को नोटिस जारी किया

 इंदौर (ब्यूरो) - चोरल फील्ड फायरिंग के बदले कम्पेल में वन विभाग की जमीन पर हुए पौधारोपण को लेकर भ्रष्टाचार सामने आया है। यहां 79 हजार पौधे लहलहाने थे, लेकिन जमीन पर सिर्फ पांच से लेकर आठ फीट ऊंची घास नजर आती है। कागजों में दो करोड़ रुपये खर्च हो चुके है। इन सबकी शिकायत लोकायुक्त तक पहुंच गई है। अब इंदौर रेंज में पौधारोपण से जुड़े कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया है। लोकायुक्त ने अभी तीन लोगों को नोटिस जारी किया है। इस महीने के अंतिम सप्ताह में वन अफसरों को बयान देने जाना है। वैसे यह पौधारोपण सीसीएफ इंदौर ने गोद ले रखा है। कंपेल में 79 हेक्टेयर वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 227 में 2021-22 के दौरान पौधे लगाए। यह पौधा रोपण स्थल तत्कालीन सीसीएफ एचएस मोहंता ने गोद लिया। दस्तावेजों में यहां दूसरे साल 8 लाख 30 हजार 591 और निदाई-गुड़ाई पर 78 हजार 750 रुपये खर्च किए। लगभग 79 हजार पौधे रोपे गए थे, लेकिन कुछ पौधे नष्ट हो चुके हैं। दो साल में 2 करोड़ 34 लाख रुपये पौधे लगाने से लेकर खाद-मिट्टी, गड्ढे खोदने पर खर्च किए गए। दिसंबर 2023 में सीसीएफ नरेंद्र सनोडिया ने दौरा ...

खिवनी अभ्यारण का सर्वनाश करने वाला जेल की सलाखों के पीछे

 साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट कन्नोद/देवास (निप्र) - क्रिसमस और नववर्ष के दौरान पर्यटन एवं अभ्यारण के स्टाफ की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर अपराधियों द्वारा संगठित होकर अवैध कटाई की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर अभ्यारण कर्मचारियों द्वारा आरोपियों की पहचान कर श्री निवासी रिची खो को अमले द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया यहां से न्यायालय ने हिरासत में मुलजिम को जेल भेजने के निर्देश दिए! स्मरण रहे देवास तथा सीहोर जिले के सीमा पर अनेक पुकार जानवरों के साथ ऑन के बीच खीवनी अभ्यारण है जिसमें दूर-दूर से पर्यटन के लिए लोगों का आना-जाना बना रहता है इस बन की सुरक्षा के लिए चारों ओर वायर फेंसिंग होने के बावजूद घाट ऊपर के बदमाश ग्रहण के द्वारा भारी मात्रा में वन संपदा को नुकसान पहुंचाया जाता रहा है!

सीआईएसएफ कैंपस में दिखा तेंदुआ, बंदर का किया शिकार, वन विभाग ने सतर्क रहने का आग्रह किया

बडवाह (निप्र) - नगर से लगे वनक्षेत्र में अक्सर वन्यप्राणी विचरण करते बस्तियों तक पहुँच जाते है। इसका कारण भोजन की तलाश या मार्ग से भटकाव हो सकते है। बीते मंगलवार की रात्रि को सीआईएसएफ कैंपस बड़वाह के परिसर क्षेत्र एवं उसके आसपास के क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया। जंयती माता रोड़ स्थित सुदर्शन भवन के नजदीक बन्दर पर हमला किया। परिसर में मौजूद अधिकारीयों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद भी किया। तेंदुए के हमले से बचने और उसे सुरक्षित करने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा सीआईएसएफ कैंपस के अन्दर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। प्रथम आरक्षित वाहिनी में पदस्थ सीनियर कमाण्डेन्ट श्रीमती रूची आंनद द्वारा सीआईएसएफ एवं उनके परिवार के सदस्य/बच्चों एवं स्थानीय निवासियों को तेंदुआ से सर्तक रहनें की अपील की गई है। वन विभाग द्वारा भी आसपास के रहवासियों और आवागमन करने वाले नागरिको से सतर्क रहने एवं तेंदुआ दिखने पर उसकी सुचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की गई है। उल्ल्लेख्ननीय है की जयंती माता से लगाकर सिद्ध्वरकूट तक लगे वन क्षेत्र में श्रद्धालुओ एवं बाँध कर्मचारियों समेत अनेक ल...

बीस साल की सेवा के बाद तेरह माह का वेतन दिए बगैर नौकरी से बेदखल

 शिव् के राज में अफसरशाही की तानाशाही, चार वन सुरक्षाकर्मीयों को ढलती उम्र में किया बेरोजगार  साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट देवास (चक्र डेस्क) - वन विभाग देवास जिला इन दिनों तानाशाही,घोर लापरवाही से वनों का विनाश,शासन के लाखों रुपए का भ्रष्टाचार, को लेकर सुर्खी में बना हुआ है। जिले में सघन बने वनों की अवैध कटाई को लेकर इन दिनों देवास जिले का वन विभाग मीडिया और सोशल मीडिया पर सुर्खी में बना हुआ है इस जिले में लाखों नहीं करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार कर वन को खुले रुप से तस्करों को सौंप देने के मामले सामने आ रहे हैं वही जो ईमानदारी के साथ 20 वर्ष से अधिक समय से वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे उनको ना सिर्फ 13 महीने का वेतन रोक लिया गया वरन उनको अपनी सेवा से भी मुक्त करने का फरमान जारी कर दिया। चारों कर्मचारी ने मान मन्नत अधिकारियों के सामने करने से अधिकारियों ने जो उत्तर दिया वह भी हास्यप्रद स्थिति का है अधिकारियों का कहना है जितना वेतन आपको पहले दिया जाता था उससे आधा वेतन आगे काम करना है तो दिया जाएगा जबकि शिवराज जी प्रदेश के बेरोजगारों को न...