Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मध्य्प्रक्देश

रातों-रात हो रहा मस्जिद का निर्माण, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी

  उज्जैन (निप्र) - बाबा महाकाल की नगरी सप्तपुरियों में से एक कही जाती है और कहते हैं कि जहां-जहां श्री राम के कदम पवित्र नदियों के किनारे पड़े.वहां श्री राम के नाम से रामघाट है! उज्जैन में भी श्री राम घाट पर हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ख़ास कर पर्वों और सिंहस्थ कुम्भ में नज़ारा देखने लायक होता है. हालांकि घाट पर बीते कुछ दिनों से एक दरगाह पर मस्जिद के गुंबद का निर्माण हो रहा था.जिसका वीडियो श्रद्धालुओं ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और जब वायरल वीडियो हुआ. जिसके बाद ये वीडियो साधु-संतों और हिंदू संगठनों के पास पहुंचा तो हंगामा खड़ा हो गया.बीते कई दिनों से लगातार जिला कलेक्टर कार्यालय पर अलग-अलग संगठन हर रोज ज्ञापन देने पहुंच रहे हैं कि अवैध निर्माण रुकवाया जाए, वरना आने वाले 15 दिनों के बाद जो होगा उसका जिम्मेदार खुद शासन-प्रशासन होगा. बता दें कि मामले में सीएम शिवराज को भी साधु संतों ने एकमत होकर उज्जैन में चल रहे पांच दिवसीय रामकथा आयोजन में 14 दिसंबर को ज्ञापन सौंपा. हरकत में आए जिम्मेदार  हालांकि, सीएम शिवराज को ज्ञापन सौंपने से पहले ही प्रशासनिक अमला हरकत ...